MS WORD 2010 में बॉर्डर्स कैसे बनाएं
MS WORD 2010 में काम करना बहुत आसान है। ज़्यादातर लोग इसे अपने प्रोजेक्ट्स , ऑफिस वर्क आदि के लिए इस्तेमाल करते हैं। अपने डॉक्यूमेंट को बिल्कुल साधारण रूप से बना कर तो सभी ने प्रिंट किया होगा , लेकिन क्या ही अच्छा हो कि हम अपने प्रोजेक्ट की डिज़ाइनिंग भी कर सकें। आज हम ‘MS Word में पेज पर बॉर्डर्स कैसे बनाएं’ सीखेंगें। जैसाकि नीचे इमेज में दिखाया गया है।
यह भी पढ़े :
Ms Word में Cover Page कैसे बनाए | MS WORD में पेज नंबर कैसे डालें |
Indent क्या होता है व Indent कितने प्रकार का होता है | MS Word में लाइन नंबर कैसे डालें |
- इसके लिए हमें सबसे पहले MS WORD (2010) में अपने डॉक्यूमेंट को खोलना है।
- इसके बाद मेनूबार में ‘Page Layout ‘ पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नीचे का मेनू बदल जायगा।
- ड्रॉप डाउन मेनू में Page Borders पर क्लिक करें। जैसा की निम्न इमेज में दर्शाया गया है।
पेज बॉर्डर्स पर क्लिक करते ही निम्न डायलॉग बॉक्स ओपेन होगा। जिसमे कई सारे ऑप्शन्स होंगे।
- Setting : सेटिंग ऑप्शन में आप बॉर्डर्स की साइड्स Decide कर सकते हैं। बॉर्डर को अलग अलग तरह के इफेक्ट्स जैसे कि Shadow , 3 – D आदि भी दे सकते हैं।
- Style : इस सेक्शन में आप बॉर्डर की लाइन का स्टाइल बदल सकते हैं, जैसे कि डॉटेड लाइन, डबल लाइन आदि।
- Preview : यहाँ पर बॉर्डर का प्रीव्यू दिखाई देगा।
- Apply to : यहाँ से आप यह डिसाईड कर सकते हैं कि सारी सेटिंग पूरे डॉक्यूमेंट में हो या किसी एक सेक्शन में।
- Color & Width : बॉर्डर का कलर और Thickness चेंज करने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है।
कई बार हम चाहते हैं कि बॉर्डर केवल लाइनिंग वाला न हो बल्कि उसमें कुछ डिज़ाइन हो या किसी तरह की इमेजेज़ हों। अगर आप भी ऐसा ही बनाने के इच्छुक हैं तो निम्न इमेज में दर्शाए गए ऑप्शन का इस्तेमाल करें व पेज में एक सुंदर सा बॉर्डर लगाएं।
- Art ऑप्शन पर क्लिक करें व ड्राप डाउन मेन्यू से अपनी पसंद का डिज़ाइन सेलेक्ट करें और OK पर क्लिक करें। लीजिये आपका मनपसन्द बॉर्डर तैयार है।