How to Add Page Numbers in MS Word 2010 – Hindi me

क्या आप जानना चाहते हैं कि MS WORD में हम Page Number कैसे डालें ? यह बहुत आसान है, वैसे तो पेज नंबरो को ज़्यादातर हेडर व फुटर में डाला जाता है, लेकिन इन्हें हम पेज के मार्जिन में भी डाल सकते हैं।

यह प्रक्रिया कई लोगों के लिए नई हो सकती है। आज हम जानेगें कि एक वर्ड डॉक्यूमेंट में पेज नंबर रोमन, हिंदी, अंग्रेजी आदि में आसानी से कैसे डालें। हम अलग अलग Pages पर नंबरों के अलग – अलग फॉर्मेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप निम्न स्टेप्स का अनुसरण करें :-

How to Insert Page numbers in MS Word

Step 1.) Word का वह डॉक्यूमेंट ओपेन करें जिसमें आप पेज नंबर डालना चाहते हैं। वर्ड टूलबार में बाईं ओर इन्सर्ट टैब पर क्लिक करें। इसके पश्चात हेडर फुटर ग्रुप में पेज नंबर पर क्लिक करें। ( निम्न इमेज देखें )

Image for Page Number

Step 2:) अब खुलने वाले मेन्यू में से किसी एक ऑप्शन Top of Page, Bottom of Page, Page Margins या Current Position पर क्लिक करें और Submenu मे नंबर का Format चुनें व उस पर क्लिक करें ।

(Tip : options देखने के लिए स्क्रॉल बार का इस्तेमाल करें। निम्न इमेज देखें )

Page number

क्लिक करते ही आपके द्वारा चुना हुआ नंबर पेज के हेडर या फुटर, पेज़ के मार्जिन या कर्सर की करंट पोजीशन पर इन्सर्ट हो जायगा ।

Tip: यदि आपने साइड मार्जिन में पेज नंबर को इन्सर्ट किया है, तब भी इसे हेडर या फुटर का ही हिस्सा माना जाता है। जब तक आप हेडर या फुटर को सेलेक्ट नहीं करेंगें, तब तक आप मार्जिन में इन्सर्ट किए हुए पेज़ नंबर को सेलेक्ट या एडिट नहीं कर पाएंगे।

एक बार इन्सर्ट होने के बाद आप उस नंबर को edit भी कर सके हैं, आइए जानते हैं कैसे –

Page Number कैसे एडिट करें

वर्ड के डॉक्यूमेंट मे Page Number को आप दो तरह से एडिट कर सकते हैं ।

पहला तरीका :
• डॉक्यूमेंट के हेडर मे क्लिक करें
• Design Tools के Header Footer Tab मे page number पर क्लिक करें ।
• इसके पक्षात खुलने वाले मेन्यू मे फॉर्मैट नंबर पर क्लिक करें व नम्बर को अपने अनुसार Edit करें।

Image for Design tool
यह भी देखें : MS WORD में बॉर्डर कैसे बनाएMS WORD Table

दूसरा तरीका :
• इन्सर्ट टैब पर क्लिक करें।
• हैडर फूटर टैब में पेज नंबर पर क्लिक करें।
• इसके बाद फ़ॉर्मैट पेज नंबर पर क्लिक करें और पेज नंबर insert करें।

How To Restart Page Numbering

MS Word में आप डॉक्यूमेंट के किसी भी पेज़ से पेज़ नंबर को पुन: प्रारंभ कर सकते हैं। यदि आप तीसरे, चौथे, पांचवें या किसी भी पृष्ठ से पृष्ठ संख्या प्रारंभ करना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए आप को अपने डॉक्यूमेंट में एक Section Break इन्सर्ट करना होगा व उस नंबर को सेलेक्ट करना होगा, जिससे आप पेज़ नम्बरिंग को पुनः स्टार्ट करना चाहते हैं।

इसके लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें –

  1. Insertion point को उस पेज़ के टॉप में टेक्स्ट से पहले रखें जिस पेज़ से आप पेज़ नम्बरिंग को फिर से स्टार्ट करना चाहते हैं।
  2. अब Page Layout टैब पर क्लिक करें।
  3. Page Layout टैब में Breaks कमांड पर क्लिक करें।
  4. खुलने वाले ड्रॉप डाउन मेन्यू में Next Page ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. क्लिक करते ही एक Section Break आपके डॉक्यूमेंट में ऐड हो जायगा।

  • अब Header या Footer में डबल क्लिक करें। क्लिक करते ही Header या Footer ऐक्टिवेट हो जाएगा।
  • अगले स्टेप में आपको Page Number कमांड पर क्लिक करना होगा व खुलने वाले मेन्यू में Format Page Numbers ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही “Page Number Format” dialog box ओपन होगा, जिसमें Start at: रेडियो बटन को सेलेक्ट करें। डिफ़ॉल्ट रूप से यह नंबर 1 से स्टार्ट होगा। आप चाहें तो इसमें अपने अनुसार नंबर दे सकते हैं। इसके पश्चात OK पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही पेज़ नम्बरिंग आपके दिए हुए नंबर से स्टार्ट हो जाएगी।
Image for start at box

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से Page Numbering Restart कर सकते हैं।

Reference : Microsoft

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top