Indent क्या होता है व Indent कितने प्रकार का होता है

Ms Word 2010 में Paragraph को Indent करना बहुत आसान है लेकिन इसके लिए सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि Indent क्या होता है। किसी पेज के मार्जिन व टेक्स्ट के मध्य की खाली जगह Indent कहलाती है।

Indenting

MS Word के किसी भी पैराग्राफ में चार तरह के Indents का प्रयोग किया जा सकता है , जो इस प्रकार से हैं :-

Indent के प्रकार
First Line Indentयह इंडेंट पैराग्राफ की अन्य सभी पंक्तियों को छोड़कर केवल पहली पंक्ति को एक निश्चित मात्रा में इंडेंट करता है ,
Left Line Indentइस प्रकार का Indent पैराग्राफ की सभी पंक्तियों को बाएं हाशिये (left Margin) से एक निश्चित दूरी पर इंडेंट करता है।
Right Line Indentयह पैराग्राफ की सभी पंक्तियों को दाहिने हाशिये (Right Margin) से एक निश्चित दूरी पर इंडेंट करता है।
Hanging Indentहैंगिंग इंडेंट पैराग्राफ की सभी पंक्तियों को (पहली पंक्ति को छोड़कर) बाएं Margin से एक निश्चित दूरी पर Indent करता है।

First Line Indent

First Line Indent दो तरह से किया जा सकता है :-

पहला तरीका

  • जिस पैराग्राफ में Indent देना है उसमें कर्सर रखें।
  • Page Layout मेन्यू का चयन करें।
  • मेन्यू में Paragraph Icon पर क्लिक करें। जैसा कि निम्न इमेज में दिखाया गया है।
Indent इमेज

  • खुलने वाले डायलॉग बॉक्स के स्पेशल सेक्शन में क्लिक करें
  • First Line का चयन करें (निम्न इमेज देखें)
  • By सेक्शन में अपने अनुसार नंबर लिखें
  • इसके पश्चात OK पर क्लिक करें
Indent Image
Indent क्या होता है

दूसरा तरीका

फर्स्ट लाइन इंडेंट को रूलर की Tab को स्लाईड करके भी दिया जा सकता है (निम्न इमेज देखें)।

Tip : यदि आपका Ruler न दिख रहा हो तो view मेन्यू में Ruler चेक बॉक्स पर क्लिक करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is first-line.webp

Left Line Indent व Right Line Line

Left Line Indent व Right Line Line indent को Page Layuot मेन्यू से भी दिया जा सकता है व Paragraph dialog बॉक्स से भी सेट किया जा सकता है जैसा कि निम्न इमेज में दिखाया गया है

Left Right Indent
लेफ्ट राइट इंडेंट

दूसरे तरीके के अनुसार लेफ्ट व राइट इंडेंट को Ruler Tab को स्लाईड करके भी दिया जा सकता है। निम्न इमेज देखें

Indent क्या होता है

यह भी देखें :

Hanging Indent

Hanging Indent भी ऊपर बताए हुए दोनों तरीकों से दिया जा सकता है:-

  1. कर्सर को पैराग्राफ में रखें तथा Paragraph Dialog box के Special section मे Hanging का चयन करें व By सेक्शन में अपने अनुसार वैल्यू दें।
  2. जिस पैराग्राफ में इंडेंट देना है उसमें क्लिक करें व रूलर में Tab को स्लाईड करके इंडेंट दें । (इमेज देखें )

Hanging Indent

आशा है कि इस पोस्ट द्वारा आपको Indent क्या होता है व indent कितने प्रकार का होता है और Indenting kaise करते हैं यह जानने में सहायता मिली होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top