WINDOWS 10 मे हिन्दी में कैसे टाइप करें

WINDOWS 10  मे हिन्दी में कैसे टाइप करें इस बात की जानकारी कुछ लोगों को तो होगी पर शायद बहुत से लोग अभी भी इस बात से अनभिज्ञ होंगें। जो लोग यह जानना चाहते हैं कि WINDOWS 10 मे हिन्दी में कैसे टाइप करें, उनके लिए यह पोस्ट काफ़ी लाभप्रद सिद्ध होगी। अत: पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े और सारे स्टेप्स फॉलो करें।

विन्डोज़ 10 में हिन्दी में टाइपिंग दो प्रकार से की जा सकती है ->

(1) पहला तरीका :-

पहले तरीके मे हमें पहले विंडोज 10 की सेटिंग मे कुछ बदलाव करने पड़ेगें। आइए जानते हैं कि वे बदलाव कैसे करने हैं

  1. सबसे पहले Taskbar में विंडोज बटन पर क्लिक करें , फिर खुलने वाले मैन्यू में Settings ऑप्शन पर।
  2. Settings ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, Settings की विंडो ओपेन होगी।
  3. जिसमें Time & Language ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  4. अगली विंडो में Language पर क्लिक करें ।
  5. इसके पश्चात Preferred Language में Add a language पर क्लिक करें ।
  6. हिन्दी language सेलेक्ट करके, इन्स्टाल करें । इन्स्टालेशन के बाद आपका Keyboard हिन्दी Traditional कीबोर्ड में बदल जायगा और आप हिन्दी मे टाइप कर सकते हैं । लेकिन इसके लिए आपको यह जानना आवश्यक है कि कीबोर्ड मे किस letter से हिन्दी का कौन सा अक्षर टाइप होगा । जिसे याद रखना भी कठिन होगा । हमारा यही कार्य आसान हो जायगा यदि हम Hindi phonetic keyboard  का इस्तेमाल करते हैं । फोनेटिक कीबोर्ड के लिए Option पर क्लिक करें । जैसा कि निम्न इमेज में दिखाया गया है
WINDOWS 10  मे हिन्दी में कैसे टाइप करें
  • इसके बाद Add a Keyboard पर क्लिक करें व खुलने वाले pop – up में ‘Hindi Phonetic’ कीबोर्ड को सेलेक्ट करें। अब आपका काम बहुत आसान हो जायगा।
WINDOWS 10  मे हिन्दी में कैसे टाइप करें
  • Taskbar में ENG के स्थान पर Hindi Phonetic सेलेक्ट करें। टाइप करने पर English के स्थान पर हिन्दी टाइपिंग होगी।

Image for WINDOWS 10  मे हिन्दी में कैसे टाइप करें

(2 ) दूसरा तरीका :-

दूसरे method मे हमें Microsoft की साइट से एक Tool download करना होगा। जोकि बहुत ही आसान कार्य है । जिसके लिए आप Google पर टाइप करिए ‘Hindi Indic Tool’

जो पहला रिज़ल्ट आयेगा वह Microsoft की Bhashaindia : Download साइट होगी । उस पर क्लिक करें।

WINDOWS 10  मे हिन्दी में कैसे टाइप करें

Microsoft साइट से Microsoft Indic Language Input Tool (ILIT) में हिन्दी टूल Download करें । Tool आपके PC मे Download हो जाएगा। अब इसे इन्स्टाल करें।

WINDOWS 10  मे हिन्दी में कैसे टाइप करें

Install करने के बाद Taskbar मे Eng language के स्थान पर Microsoft Indic Language Input Tool को सेलेक्ट करें। Tool activate करने के पश्चात आप हिन्दी टाइपिंग आसानी से कर सकेगें व एक ही हिन्दी शब्द के लिए अलग – अलग विकल्प का भी प्रयोग कर सकेंगे।

यह भी पढ़े : WhatsApp को कम्प्यूटर में कैसे चलायें

WINDOWS 10  मे हिन्दी में कैसे टाइप करें

इस तरह से विंडोज़ में हिन्दी typing बहुत ही आसानी से होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top