
Hindireadings.com के About सेक्शन पर आपका स्वागत है!
Hindireadings.com विभिन्न प्रकार के विषयों से संबंधित ब्लॉग है, जिसमें मोदीकेयर प्रोडक्टस के रिव्यू से लेकर एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, कंप्यूटर व अन्य विविध प्रकार के विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है। हम अपने पाठकों को बहुत सुलभ तरीके से बहुमूल्य जानकारी प्रदान कराने के लिए समर्पित हैं।
इस वेबसाइट पर सारी जानकारी आपको हिंदी में ही मिलेगी व इस साइट पर किसी प्रकार के रजिस्ट्रैशन की आवश्यकता नहीं है। इसका कंटेन्ट पूरी तरह से निःशुल्क है।
हमारा उद्देश्य
वेबसाईट का लक्ष्य है कि जो पाठक हिंदी में रुचि रखते हैं और हिंदी में ही पढ़ना चाहते हैं, उनको एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिले जहाँ से वे विभिन्न प्रकार की जानकारी, जिसकी वे तलाश कर रहे हैं, हिंदी में प्राप्त कर सकें।
Hindireadings.com पर हमारा उद्देश्य है, अपने पाठकों के लिए जानकारी, मार्गदर्शन और प्रेरणा का एक विश्वसनीय स्रोत बनना। हम मोदीकेयर के विभिन्न प्रोडक्टस की जानकारी देने, आपको एमएस वर्ड और एमएस एक्सेल में महारत हासिल करने में मदद करने और कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न विषयों की इनफार्मेशन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इसके अतिरिक्त, हमने विविध विषयों, जो हमारी जिज्ञासा को बढ़ाते हैं, पर भी अनेक आर्टिकल लिखें हैं।
हमारी पेशकश
- Modicare Products Reviews: हमारे ब्लॉग पर मोदीकेयर प्रोडक्टस के रिव्यूस आपकी हेल्थ, वेलनेस और जीवनशैली के ऑप्शन्स के बारे में निर्णय लेने में आपकी मदद कर सकते हैं।
- MS Word और MS Excel Tutorials: हमारे एमएस वर्ड और एमएस एक्सेल के आसान ट्यूटोरियल, टिप्स और ट्रिक्स की मदद से आप MS Word में डॉक्यूमेंट और MS Excel मे स्प्रेडशीट बनाने की कला में महारत हासिल कर सकते हैं।
- Computer: यहाँ पर आप कंप्यूटर के हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक की विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- Miscellaneous Topics: आप अन्य विविध विषयों से संबंधित दिलचस्प और ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे साथ जुड़े
हम आपको Hindireadings.com के साथ सीखने व विविध लेखों से ज्ञानार्जन करने के लिए आमंत्रित करते हैं।
आप मोदीकेयर उत्पादों के बारे में जानकारी लेना चाहते हों या MS Word, MS Excel ट्यूटोरियल खोज रहे हों, या अन्य रूचिकर विषयों के बारे में जानना चाहते हों, हम आपके प्रश्नों का समाधान करने के लिए यहां मौजूद हैं।
वेबसाइट को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, ताकि किसी को निराश न होना पड़े। यदि आपके पास Hindireadings.com में सुधार लाने के लिए कोई सुझाव है, तो आप निःसंकोच हमें अपने सुझाव भेज सकते हैं।
Hindireadings.com के साथ जुड़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद!
About me

मैं निशि गुप्ता (फाउन्डर hindireadings.com) एक भारतीय हूँ और सभी भारतीयों के समान मुझे भी अपने देश पर गर्व है।
मैंने दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर(Post graduation) की पढ़ाई पूरी की है और Aptech Computer Education से DISM (Diploma in Information and Systems Management) किया है।
इसके अतिरिक्त मैं मोदीकेयर कंपनी में कंसल्टेंट भी हूँ। Modicare भारत की एक अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है।
मेरी Mail -Id पर आप मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं।