WhatsApp को कम्प्यूटर में कैसे चलायें

कई बार हमें यह नहीं पता होता है “WhatsApp को कम्प्यूटर में कैसे चलायें” । आज हम इस पोस्ट के द्वारा जानेंगें कि व्हाट्सप्प को लैपटॉप या कम्प्यूटर में कैसे चलायें। आजकल सभी, चाहें वह कोई बड़ा हो या कोई छोटा बच्चा, WhatsApp का प्रयोग करते हैं। दोस्तों से बात करनी हो या कोई महत्वपूर्ण फाइल भेजनी हो, तो व्हाट्सप्प याद आता है।

इसके लिए सबसे पहले हमें Google में WhatsApp Web टाइप करना है और जो पहला रिजल्ट दिखेगा उस पर क्लिक करना है

WhatsApp को कम्प्यूटर में कैसे चलायें
 

इस लिंक पर क्लिक करते ही व्हाट्सप्प की साइट ओपेन हो जाएगी। जिस पर आपको QR कोड दिखेगा।

 
WhatsApp को कम्प्यूटर में कैसे खोलें
 
इसके बाद मोबाइल में व्हाट्सअप को खोलें। “व्हाट्सप्प मेन्यू” जोकि तीन बिंदुओं  की तरह दिखता है, पर क्लिक करें।
 
 
WhatsApp को कम्प्यूटर में कैसे खोलें
 

मेन्यू पर क्लिक करते ही एक नया पॉपअप सामने दिखेगा। पॉपअप में Linked devices पर क्लिक करें। अगले खुलने वाली विंडो में फिर से Linked devices पर क्लिक करें व मोबाइल से कंप्यूटर में दिखने वाला QR कोड स्कैन करें।

 
 
WhatsApp को कम्प्यूटर में कैसे खोलें
 

कोड स्कैन करते ही WhatsApp आपके कम्प्यूटर में खुल जायेगा। इसके बाद अगर आपको लॉगआउट करना है तो कम्प्यूटर के व्हाट्सप्प मेन्यू में लॉगआउट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top