Google Drive क्या है ?

Google Drive पर फाइल्स कैसे अपलोड करें यह सीखने से पहले यह जानना जरूरी है कि Google Drive क्या है ? Google Drive गूगल की एक फ्री सर्विस है, जिसका उपयोग करके आप अपनी फ़ाइलों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं।

बाद में क्लाउड का उपयोग करके, इंटरनेट कनेक्शन वाले किसी भी कंप्यूटर से उन्हें एक्सेस कर सकते हैं।

Google ड्राइव आपको Documents, Spreadsheets, Presentations आदि बनाने के लिए फ्री ऑनलाइन एप्लिकेशन की भी एक्सेस देता है।

गूगल ड्राइव आपको 15 GB मुफ्त स्टोरेज स्पेस देता है। आप अपने कंप्यूटर से File Upload करने और उन्हें क्लाउड में स्टोर करने के लिए इस फ्री Storage का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मुख्य रूप से दो प्रकार की फ़ाइलें होती हैं जिन्हें आप Google Drive पर स्टोर कर सकते हैं।

  • Files जिन्हें आप एडिट कर सकते हैं : जैसेकि MS Office Files, PDFs, और दूसरी Text Files
  • Files जिन्हें आप एडिट नहीं कर सकते हैं : जैसेकि म्यूजिक, विडिओ, .zip Files आदि

Imortant Tips

ड्राइव File(s) या फ़ोल्डर को अपलोड करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जिसके बारे में आपको पता होना आवश्यक है, वे इस प्रकार हैं –

  • यदि आप गूगल ड्राइव पर MS Word, Excel आदि जैसी Applications में Create की गई Files को Upload करते है, तो आप उन्हें गूगल ड्राइव में एडिट भी कर सकते हैं।
  • आप उन सब Files को भी Preview कर सकते हैं, जिनसे संबंधित Software आपके कंप्यूटर पर नहीं है। उदाहरण के लिए, आप Excel फ़ाइल का प्रीव्यू करने के लिए Google ड्राइव का उपयोग कर सकते हैं, भले ही Excel आपके कंप्यूटर पर Installed न हो।
  • यदि आप किसी ऐसी फाइल को upload करते है जिसे आप ऑनलाइन एडिट करना चाहते हैं, तो आपको उस फाइल को google drive के format में कन्वर्ट करना होगा।
  • फाइलों को कन्वर्ट करने से उन्हें Edit करना आसान हो जायगा, लेकिन केवल कुछ ही फाइल Google Drive के Formats में बदली जा सकती हैं, जैसेकि MS Office की Files और PDF डॉक्युमेंट्स।
  • यद्यपि कन्वर्ट किया हुआ डॉक्यूमेंट आपके मूल(original) डॉक्यूमेंट से कुछ अलग हो सकता है, क्योंकि Conversion पूरी तरह से सही नहीं होता है और आप मूल फ़ाइल से जानकारी खो भी सकते हैं।
  • यदि आप अपनी Files को ऑनलाइन एडिट नहीं करना चाहते हैं, तो आप Files को उनके Original File Format में भी स्टोर कर सकते हैं।

Uploading files and folders

कंप्यूटर से गूगल ड्राइव पर फ़ाइलों को अपलोड करना बहुत आसान है। यदि आप Google Chrome ब्राउज़र का उपयोग कर रहे हैं, तो आप पूरे फ़ोल्डर को भी अपलोड कर सकते हैं।

How To upload a file on google Drive

  • अपने Gmail के अकाउंट में लॉगिन करें।
  • Google Drive को open करें।
  • New बटन पर क्लिक करें।
Google Drive
  • खुलने वाले मेन्यू में File Upload ऑप्शन पर क्लिक करें।
Google Drive
  • Upload ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक Dialog बॉक्स ओपन होगा, जिसमें आप अपनी उन File(s) को सेलेक्ट करें, जिन्हे आप Upload करना चाहते हैं व Open पर क्लिक करें।
Google Drive
  • सभी file(s) आपकी Google Drive पर Upload हो जाएगीं।

How To upload a folder on Google Drive

  • अपने gmail के अकाउंट में लॉगिन करें।
  • Google Drive को open करें।
  • New बटन पर क्लिक करें।
Google Drive
  • खुलने वाले मेन्यू में Folder Upload ऑप्शन पर क्लिक करें।
Google Drive
  • Upload ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक Dialog बॉक्स ओपन होगा जिसमें उस Folder(s) को सेलेक्ट करें जिन्हे आप Upload करना चाहते हैं व upload पर क्लिक करें।
Google Drive

आपके द्वारा सेलेक्ट किया हुआ Folder व folder के अंदर की सभी file(s) Google Drive पर Upload हो जाएगीं।

Google Drive

जब file(s) यअ folder ड्राइव पर अपलोड हो जाते हैं, तो उसके बाद इस बाद इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस प्रकार की फ़ाइल है- आप उसे कहीं से भी manage, organize, share, और access करने में समर्थ होंगे। Google ड्राइव पर फ़ाइलें आपकी Devices से Synced की जाती हैं, इसलिए आपको हमेशा फ़ाइल का नवीनतम Version ही दिखाई देगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top