इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Bullets को कैसे Modify करें तथा Symbols को बुलेट की तरह कैसे इस्तेमाल करें। Bulleted और Numbered lists का प्रयोग किसी भी डॉक्यूमेंट को Arrange करने के लिए किया जाता है।
जब हम वर्ड में लिस्ट का इस्तेमाल करते हैं तब हम उन्हें Bulleted या Numbered lists के रूप में फॉर्मैट कर सकते हैं।
Customizing bullets
लिस्ट में Bullets का इस्तेमाल List items को फोकस करने या लिस्ट की डिजाइन को व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है। MS Word में आप बुलेट्स को कई तरह से फॉर्मैट कर सकते हैं। आप सिंबल्स, विभिन्न रंग व पिक्चर का प्रयोग कर सकते हैं।
How to use symbol as Bullets
- आपने जिस लिस्ट को फॉर्मैट करना चाहते हैं, उसको सेलेक्ट करें।
- Home tab पर bullets कमांड के पास के drop-down arrow पर क्लिक करें व drop-down menu से Define New Bullet को सेलेक्ट करें।
- Define New Bullet डायलॉग बॉक्स में Symbol बटन पर क्लिक करे।
- क्लिक करते ही Symbol dialog box ओपेन होगा।
- Font ड्रॉप-डाउन-बॉक्स में font को सेलेक्ट करें। Wingdings और Symbol fonts में बहुत से Symbols होते हैं।
- अपने अनुसार सिम्बल को सेलेक्ट करें व OK पर क्लिक करें।
- Define New Bullet डायलॉग बॉक्स के प्रीव्यू सेक्शन में आपके द्वारा सेलेक्ट किया हुआ सिम्बल डिस्प्ले होने लगेगा, अब OK पर Click करें।
- OK पर क्लिक करते ही लिस्ट का सिम्बल बदल जाएगा।
How to change the color of Bullets
- उस लिस्ट को सेलेक्ट करें जिसे आप फॉर्मैट करना चाहते हैं।
- Home tab पर, Bullets command के पास drop-down arrow पर क्लिक करें और ड्रॉप डाउन मेन्यू में Define New Bullet पर क्लिक करें।
- Define New Bullet डायलॉग बॉक्स में Font button पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही फॉन्ट डायलॉग बॉक्स ओपेन होगा, जिसमें Font Color ड्रॉप डाउन बॉक्स पर क्लिक करें। क्लिक करते ही Font color का मेन्यू ओपेन होगा।
- अपनी पसंद का कलर सेलेक्ट करें व OK पर क्लिक करें।
- Define New Bullet डायलॉग बॉक्स के Preview सेक्शन में बुलेट का कलर दिखाई देने लगेगा। अब OK पर क्लिक करें।
- OK पर क्लिक करते ही लिस्ट में बुलेट का कलर चेंज हो जाएगा।