दोस्तों, इस ट्यूटोरियल में हम जानेंगें कि Windows Taskbar में Toolbars कैसे ऐड करें।
टास्कबार में टूलबार जोड़ने की बात शायद कुछ लोगों के लिए नई होगी, लेकिन विंडोज़ 2010 में यह कार्य बहुत आसानी से किया जा सकता है।
How to add Toolbar in Taskbar
Windows Taskbar में Toolbar को ऐड करने के लिए निम्न स्टेप्स को अपनाएं
- Taskbar पर राइट क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक Context मेन्यू डिस्प्ले होगा।
- मेन्यू में Toolbar ऑप्शन, जोकि मेन्यू में प्रायः सबसे ऊपर होता है, पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपको विभिन्न प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगें। जिन्हे आप Taskbar में ऐड कर सकते हैं।
टूलबार के Options आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे विंडोज के Version पर भी निर्भर करते हैं, लेकिन उनमें निम्नलिखित में से कुछ Options उसमें अवश्य सम्मिलित होंगे-
• Address – यह टूलबार किसी वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार समान दिखाई देता है। इस Address bar में जब हम किसी साइट का अड्रेस टाइप करते हैं, तो विंडोज़ आपके ब्राउज़र में वह Site ओपेन कर देता है।
• Link – इस टूलबार में आप उन Sites का Address ऐड कर सकते हैं, जिन पर आपको प्रायः Visit करना होता हैं। ऐसा करने से आपको उन Sites का अड्रेस बार-बार टाइप नहीं करना पड़ता है और आपका समय बचता है। आप इन लिंक्सपर क्लिक करके डायरेक्ट साइट पर Visit कर सकते हैं।
• Tablet PC Input Panel – इस टूलबार का प्रयोग आप तभी कर सकते है, जब आपके पास टच-स्क्रीन हो।
• Desktop – जब आपकी Desktop अव्यवस्थित हो जाए और आप डेस्कटॉप पर icons को खोजने में परेशानी का अनुभव कर रहे हों तो आप इस टूलबार का प्रयोग कर सकते हैं। यह टूलबार एक Context menu डिस्प्ले करता है जिसमें से आप अपना ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।
नोट: जब आप किसी Toolbar को इनैबल करते हैं तो वह Taskbar में बाईं ओर डिस्प्ले होता है।
यदि आप टूलबार हटाना चाहते हैं तो बस उन्हीं स्टेप्स का पालन करें जिनका उपयोग आपने इसे डिस्प्ले करने के लिए किया था। यह एक Toggle प्रोसेस है जोकि ऑन/ऑफ का कार्य करती है।