WhatsApp Channel कैसे बनायें

Meta ने अभी कुछ दिनों पहले भारत में WhatsApp Channel को लॉन्च किया है। इसकी सूचना उन्होंने 13 सितंबर 2023 को अपने एक ब्लॉग पोस्ट में दी थी।

व्हाट्सप्प चैनल से लोगों को कम्यूनिकेशन का एक नया तरीका प्राप्त हुआ है। यद्यपि यह ब्रोडकास्ट करने का एक वन-वे टूल है। जिसके द्वारा चैनल का ऐड्मिनिस्ट्रेटर इमेज, टेक्स्ट, विडिओ, पोल आदि को शेयर कर सकता है।

WhatsApp Channel

WhatsApp Channel को एक नई टैब “Update” के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। इस फीचर में एक डायरेक्टरी को भी जोड़ा गया है, जिसका उपयोग करके यूजर्स विभिन्न चैनल्स को खोज सकते हैं, जो अलग अलग देशों के अनुसार फ़िल्टर किए गए है। यूजर्स अपने फेवरेट कलाकारों, Personalities, टीम आदि को फॉलो भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वे अपने रिएक्शन को Emoji का उपयोग करके व्यक्त कर सकते हैं।

चैनल में की गई पोस्ट पर यूजर्स के कितने रिएक्शन आए हैं, उसकी संख्या भी डिस्प्ले होती है।

इसके अतिरिक्त यूजर चैनल की पोस्ट, इमेज, विडिओ आदि को अपने किसी अन्य ग्रुप में फॉरवर्ड या शेयर कर सकता है। यदि वह ऐसा करता है तो वह चैनल के लिए लिंक का निर्माण करता है, जिसके द्वारा अन्य यूजर चैनल तक पहुँच सकते हैं, जोकि चैनल के लिए काफ़ी लाभप्रद होता है।

जब आप किसी चैनल को फॉलो करते है तो आपका फोन नंबर Administrator को या अन्य फॉलोवर्स को डिस्प्ले नहीं होता है।

व्हाट्सप्प में चैनल बनाने के लिए और अपने फॉलोवर्स से कनेक्ट होने के लिए आपके पास व्हाट्सप्प चैनल होना चाहिए। इसके लिए आपके पास व्हाट्सप्प अकाउंट का होना भी आवश्यक हैं।

अपने WhatsApp Channel की सिक्युरिटी को बढ़ाने के लिए आपको टू-स्टेप-वेरीफिकेशन को on कर लेना चाहिए।

Create a WhatsApp Channel

  • WhatsApp web को अपने ब्राउजर में ओपेन करें।
  • Channel icon पर क्लिक करे व चैनल पर जाएं। (यदि आप Android डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं तो “Update” टैब पर क्लिक करें व इसके पश्चात स्क्रीन पर आने वाले prompts के अनुसार कार्य करें)।
WhatsApp Channel

अब “+” सिम्बल पर क्लिक करें व फिर खुलने वाले ड्रॉपडाउन मेन्यू में Create चैनल पर क्लिक करें।

WhatsApp Channel

आप जैसे ही create channel पर क्लिक करेंगें एक popup ओपेन होगा, जिसमें Continue पर क्लिक करें।

WhatsApp Channel
  • क्लिक करते ही एक नई विंडो ओपेन होगी जिसमें आप अपने Channel को customize कर सकते हैं।
  • Channel Name: यहाँ पर चैनल का नाम टाइप करें।
  • Add a channel icon पर क्लिक करके आप चैनल की Icon के लिए कोई इमेज भी लगा सकते हैं।
  • Channel description: आपके चैनल के कंटेन्ट का टॉपिक क्या हैं, इस बारे में कुछ शब्द लिखें।
  • अंत में create channel पर क्लिक करें। आपका चैनल बन जाएगा।
WhatsApp Channel

WhatsApp Channel पर किए गए सारे अपडेट सार्वजनिक होते हैं। आप जो भी पोस्ट करते हैं वह आपके फॉलोवर्स देख सकते हैं, लेकिन जो लोग आप को फॉलो नहीं करते हैं वे लोग आपके पिछले 30 दिनों के ही अपडेट देख सकते हैं।

आप अपने Channel में अपने द्वारा लिखा हुआ कंटेन्ट, लिंक्स, इमेज, विडिओ, आदि साझा कर सकते हैं।

आप अपने कंटेन्ट में फ़ॉर्मेटिंग भी कर सकते हैं, जैसे बोल्ड टेक्स्ट, अंडरलाइन आदि । आप स्माइली इमोजी का चयन करके इमोजी को भी व्हाट्सएप में जोड़ सकते हैं।

जब WhatsApp Channel में कोई लिंक जोड़ा जाता हैं, तो यह पहले एक प्रीव्यू के रूप में दिखाई देता है। जब आप अपना अपडेट तैयार कर लें, तो आपको बस एरो पर क्लिक करना है और आपका अपडेट आपके चैनल में शेयर/पोस्ट हो जाएगा।

चैनल में विडिओ या इमेज शेयर करने के लिए चैनल में “प्लस(+)” आइकन पर क्लिक करें व अपनी डिवाइस में स्टोर images या videos को सेलेक्ट करके शेयर करें।

WhatsApp Channel

आपको यह जानना आवश्यक है कि आपके फॉलोवर्स आपके द्वारा शेयर किए गए मीडिया को अपने फोन में सेव कर सकते हैं।

More Tutorials

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top