MS Word में किसी शब्द को सर्कल कैसे करें ? यह प्रश्न जितना कठिन है, उतना ही आसान इसका उत्तर है । बस हमें Word के मेन्यू व टूल्स की जानकारी होनी चाहिए। आइए जानते हैं कि यह कैसे संभव होगा।
MS Word में शब्द को सर्कल कैसे करें
Word में आप Insert मेन्यू में Shapes टूल का उपयोग करके किसी शब्द को सर्कल कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट – एमएस वर्ड की Secrets tips
- इन्सर्ट मेन्यू पर क्लिक करें।
- Shapes पर क्लिक करें।

- अपनी पसंद का आकार चुनें।
- चुने हुए शब्द पर माउस की सहायता से आकृति खींचें। जैसा कि निम्न इमेज मे दिखाया गया है।
