MS WORD Secret Tips
यदि आप अपने MS WORD के Work को आसान बनाना चाहते हैं, तो आप इन MS WORD Secret Tips को जरूर इस्तेमाल करें। दोस्तों यह टिप्स आपके ऑफिस वर्क को न केवल आसान बना देगी बल्कि आपका समय भी बचेगा। आइए जानते हैं कि वे MS WORD Secret Tips कौन सी हैं।

- Alt + Shift + D प्रेस करें करेंट डेट इन्सर्ट करने के लिए।
- Alt + Shift + T प्रेस करें करेंट टाइम इन्सर्ट करने के लिए।
- CTRL + Spacebaar Key का प्रयोग किसी पैराग्राफ, लाइन या वर्ड से Formatting को हटाने के लिए किया जाता है। पैराग्राफ, लाइन या वर्ड को सेलेक्ट करे व CTRL + Spacebaar प्रेस करें।
- विभिन्न तरह की लाइन ड्रॉ करने के लिए ( —, ===, ***, ~~~, ### ) इनमें से कोई भी एक सिम्बल तीन बार टाइप करें व ‘enter’ Key प्रेस करे। जैसी लाइन Image में दिख रही है, वैसी ही लाइन ड्रॉ हो जाएगी।

- = rand(3,3) फॉर्मूले के प्रयोग से आप सैम्पल पैराग्राफ इन्सर्ट कर सकते हैं।
- लाइन के बीच मे स्पेस करने के लिए पहले पैराग्राफ को सेलेक्ट करें व निम्न Key प्रेस करें –
- Ctrl + 5 ——– 1.5 लाइन स्पेस के लिए
- Ctrl + 2 ——– डबल लाइन स्पेस के लिए
- Ctrl + 1 ——– single लाइन स्पेस के लिए
- Ctrl + Alt + S प्रेस करें MS Word मे डॉक्यूमेंट को दो विंडो में खोलने के लिए।
- Ctrl + ] या ctrl + shift + > का प्रयोग Font का साइज़ बढ़ाने के लिए किया जाता है।
- Ctrl + [ या ctrl + shift + < का प्रयोग Font का साइज़ घटाने के लिए किया जाता है।
- डॉक्यूमेंट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रीव्यू देखना ठीक रहता है। Print Preview देखने के लिए प्रेस करें Ctrl + F2
Ctrl + U का प्रयोग डॉक्यूमेंट को Underline करने के लिए किया जाता है।
Ctrl + Shift + W के प्रयोग से आप केवल शब्दों को भी Underline कर सकते हैं।
Ctrl + Shift + D का प्रयोग डॉक्यूमेंट को डबल Underline करने के लिए किया जाता है।

- Alt + Ctrl + C का प्रयोग कॉपीराइट © सिम्बल इन्सर्ट करने के लिए करें, यही काम आप (c) टाइप करके भी कर सकते हैं।
- Alt + Ctrl + T का प्रयोग Trademark ™ सिम्बल इन्सर्ट करने के लिए करें, यही काम आप (TM) टाइप करके भी कर सकते हैं।
- Alt + Ctrl + R का प्रयोग Registered ® सिम्बल इन्सर्ट करने के लिए करें, यही काम आप (r) टाइप करके भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : MS Word में शब्द को सर्कल कैसे करे
स्माइली बनाने के लिए निम्न keys का प्रयोग करें- | Arrows बनाने के लिए निम्न keys का प्रयोग करें- |
Happy Face smiley – shift + : + ) Sad Face smiley – shift + : + ( Simple Face smiley – shift + : + | | Shift + <– Shift + –> Shift + ==> Shift + <== |

