मोदीकेयर ने Radiation को Purify करने के लिए एक गैजेट को लॉन्च किया है, जिसका नाम Modicare Enviroglobe है।
आज के आधुनिक समय में हम सभी चारों तरफ से रेडीऐशन से घिरे हुए हैं। हमारे मोबाईल फ़ोन, वाईफाई राउटर, सेलफ़ोन आदि सभी रेडीऐशन का बहुत बड़ा कारण हैं। जिनका इस्तेमाल भी जरूरी है, लेकिन एक लंबे समय तक इनको प्रयोग करने से यह हमें नुकसान भी पहुँचा सकते हैं।
यद्यपि इसके नुकसानदायक प्रभावों के बारें में रिसर्च होती रहती है, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक परिणाम नहीं निकलें है।
इसलिए हमको स्वयं ही इससे बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी।
Table of Contents
Radiation
आज के समय में करोड़ों लोगों के मोबाईल, लैपटॉप, Computer, टैबलेट हर समय स्विच ऑन रहते हैं, इसके अलावा अन्य बहुत से कारण हैं जो इस रेडीऐशन या Electrosmog को बढ़ाते जा रहे हैं।
वास्तव में यह Electromagnetic Radiation दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और हमारा जीवन इसके घेरे में आता जा रहा है।

5G के आने से इसका खतरा और बढ़ जायगा क्योंकि इसकी frequency 30 GHz से 300 GHz तक होगी, जबकि हमारे वर्तमान उपकरणों की frequency 700 MHz से 2.8 GHz तक ही है।
रेडीऐशन के संपर्क में लंबे समय तक रहने से अनेक तरह की परेशानियाँ जैसे कि हृदय से संबंधित बीमारियां, स्ट्रेस, इम्यूनिटी कम होना, नींद न आना आदि
Modicare Enviroglobe
Modicare Enviroglobe इस तरह के रेडीऐशन व electrosmog को कम करता है। यह ज्यादा फ्रीक्वन्सी वाली वेव्स को randomize करता है जिससे वे मानव शरीर को नुकसान नहीं पहुँचाती हैं।
Features Of Modicare Enviroglobe
Protection Anywhere: यह ग्लोब पोर्टेबल है और आप इसको को रेडीऐशन से बचने के लिए आसानी से इधर-उधर ले जा सकते है। इसका उपयोग आप घरों, कार्यालयों, स्कूलों, कारों और किसी अन्य स्थान पर कर सकते हैं, जहां पर रेडीऐशन के संपर्क में आने का खतरा हो।
Coverage: Enviroglobe लगभग 300-350 sq Ft के एरिया को रेडीऐशन से बच सकता है, इस प्रकार यह आप को कभी भी व कहीं भी Relectrosmog से बचा सकता है।
No Alteration In Appliances: यह रेडीऐशन की नुकसान पहुंचाने वाली प्रकृति को केवल बदलता है, न कि सिग्नल की गुणवत्ता या ताकत को।
Safe To Use And Efficient: Enviroglobe को सिंगापूर की Green Building Council द्वारा Green Product के रूप में प्रमाणित किया गया है। अत्यधिक परीक्षणों के पश्चात इसका निर्माण किया गया है। इसको चार्ज करने के लिए सोलर एनर्जी का उपयोग किया जाता है, अतः काफ़ी किफायती भी है। यह केवल 15 मिनट में चार्ज हो जाता है, जिसे एक सप्ताह तक इसतेमाल करने के पश्चात फिर चार्ज करना होता है।
Benefits Of Modicare Enviroglobe
- Boosts Immunity: इसके प्रयोग से आप अपनी इम्यूनिटी को बढ़ सकते हैं। यह 300 sq. ft. के एरिया को Electromagnetic Radiation के नुकसानदायक प्रभाव से मुक्त करता है, जिस कारण से आप एक स्वच्छ वातावरण का लाभ उठा सकते हैं।
- Reduces Stress: रेडीऐशन का एक कुप्रभाव जो हमारे शरीर पर पड़ता है वह है- स्ट्रेस। Enviroglobe का प्रयोग इसको भी कम करता है।
- Helps Prevent Cancer: WHO के अनुसार microwave से होने वाला radiation कैंसर का कारण हो सकता है। E-globe से आप इससे भी बच सकते हैं।
- Protects Health: इसके अलावा Electroglobe आपको स्किन में होने वाली बीमारियाँ, कमजोर इम्यून सिस्टम, बांझपन, एलर्जी, नींद न आना आदि परेशानियों से बचाता है।
Direction For Use
Modicare Enviroglobe को उस एरिया में रखें जिसे आप रेडीऐशन फ्री करना चाहते हैं। यह ध्यान रखें कि यह 300-350 sq. Ft. के एरिया को रेडीऐशन के नुकसान से बचती है।
आप इसको Recharge करने के लिए सोलर एनर्जी/इलेक्ट्रिक लैम्प की लाइट में 15 से 20 मिनट तक सप्ताह में एक बार जरूर रखें।
आप Modicare Enviroglobe को Modicare DP से या Modicare consultant से खरीद सकते हैं।
Price
MRP – 1 Unit, 4998.00 रू
Avail 10% Discount on Modicare Products