Benifits, Price & Dose of Modicare Ashwagandha

अश्वगंधा एक आयुर्वेदिक औषधि है। जिसकी जड़ और बेरी औषधीय गुणों के लिए उपयोग की जाती है। अश्वगंधा को “भारतीय जिनसेंग” भी कहा जाता है । इसमें घोड़े जैसी सुगंध आने के कारण इसको अश्वगंधा के नाम से जाना जाता है। Modicare Ashwagandha पूरी तरह से Vegan व Vegetarian है। अश्वगंधा का Activ Ingredient है – ‘Withanolides’ जोकि इसकी हर टैबलेट में 3.5% है।

Modicare Ashwagandha में ऐसे रसायन हैं जो मस्तिष्क को शांत करने, सूजन को कम करने, रक्तचाप को कम करने और इम्यून सिस्टम को ताकतवर बनाने में मदद करते हैं। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

इसमें में Antioxidant व Analgesic गुण होते हैं जो हल्के बुखार, खाँसी व जुखाम को दूर करने में मदद करते हैं। अश्वगंधा का प्रयोग डिप्रेशन, शुगर आदि की परेशानियों को दूर करने में किया जाता है।

Modicare Ashwagandha
Modicare Ashwagandha

More Products

Modicare Ashwagandha के फायदे

  • थकान को दूर करने के लिए अश्वगंधा की गोलियों का सेवन बहुत फ़ायदेमंद है। यह कमजोरी का इलाज करने में भी मदद करता है।
  • अश्वगंधा अपने तनाव से राहत देने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। अश्वगंधा में तनाव और चिंता के स्तर को कम करने की क्षमता होती है। यह, Cartisole हार्मोन जोकि स्ट्रेस का कारण है उसको शरीर में बनने नहीं देता है। यह नींद न आने की परेशानी में भी लाभ पहुंचा सकता है। यह तनाव को दूर करने, चिंता को कम करने और अवसाद को दूर करने में मदद करता है।
  • अश्वगंधा रक्त शर्करा के स्तर और ट्राइग्लिसराइड्स (फैट) को कम करने में सहायक है। Ashwagandha के ब्लड शुगर को कम करने वाले गुणों की तुलना मधुमेह के लिए दी जानें वाली दवाओं से की जाती है।
  • अश्वगंधा पुरुषों और महिलाओं दोनों में Stemina बढ़ाता है। यह पुरुषों में प्रजनन क्षमता, शुक्राणुओं की संख्या और टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाता है।
  • अश्वगंधा इम्युनिटी को बढ़ाने और समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है।
  • ये गोलियां जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों की सूजन को ठीक करती हैं और बेहतर कामकाज के लिए अंगों को अधिक शक्ति देने में मदद करती हैं।
  • अश्वगंधा में ऐसे तत्व होते हैं जो कैंसर कोशिकाओं को समाप्त करने में मदद करते हैं और नई कैंसर कोशिकाओं के निर्माण को भी कम करते हैं।
  • यह रक्त शर्करा के स्तर को कम करता है और शरीर में कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। जिससे यह हृदय रोगों के खतरे को कम करता है।
  • Modicare Ashwagandha स्मरण शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है। यह आपके दिमाग को एकाग्र करता है। यह आपकी एकाग्रता और समग्र ऊर्जा को बढ़ाता है।
Modicare TulsiModicare Dtox
Modicare Flax OilModicare Calcium Complex

अश्वगंधा के नुकसान :

वैसे तो इस टैबलेट का कोई साइड इफेक्ट नहीं है क्योंकि यह 100% प्राकृतिक व शाकाहारी है।

  • इसकी ज्यादा डोज़ से पेट खराब, दस्त और उल्टी हो सकती है।
  • अश्वगंधा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से बात करें यदि आपको कैंसर, मधुमेह, थायराइड की समस्या, गठिया आदि बीमारियों में से कोई परेशानी है।
  • यदि आप नियमित रूप से कोई दवा या suppliment लेते हैं, तो अश्वगंधा शुरू करने से पहले अपने चिकित्सक से बात करें।
  • गर्भपात के खतरे को देखते हुए गर्भवती महिलाओं को अश्वगंधा का सेवन नहीं करना चाहिए। स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी इस का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • निम्न रक्तचाप वाले लोग व थायराइड के मरीजों को इसे लेने से बचना चाहिए।

Modicare Ashwagandha Price & Dose
Price: 468 रू (60 N)

Modicare Ashwagandha की एक टैबलेट दिन में दो बार खाना खाने के बाद या डॉक्टर के परामर्श के अनुसार।

More Products

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top