Modicare Well Cardio Activ Benefits, Price & Dose

Modicare Well Cardio Activ हमारे हृदय के लिए बहुत लाभकारी है।

इसको हमारे हृदय के स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर बनाया गया है व इसको बनाने में प्राकृतिक Ingredients का प्रयोग किया गया है। अतः इसके साइड इफेक्ट नही हैं।

दोस्तों हृदय हमारी बॉडी का एक ऐसा पार्ट है जिसका पूरी तरह से स्वस्थ होना आवश्यक है।

जैसा कि सभी जानते हैं कि स्वस्थ हृदय का हमारे पूरे स्वास्थ पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है।

लेकिन यह हमारा दुर्भाग्य है कि आजकल पुराने समय की अपेक्षा लोगों को दिल के दौरे बहुत अधिक पड़ने लगे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि हम अपने खानपान का ध्यान नहीं रखते हैं और बहुत अधिक तैलीय पदार्थों का प्रयोग करने लगे हैं।

Well Cardio Active

इसलिए यदि आप कमजोर हृदय, कोलेस्ट्रॉल या हृदय से संबंधित किसी अन्य रोग से परेशान हैं तो Well Cardio Active Tablets आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं।

Modicare Well Cardio Active Ingredients

आधुनिक समय की दवाईयों में अनेकों केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है, जो हमारे हृदय का इलाज तो करती हैं, लेकिन उनके साइड इफेक्ट बॉडी के अन्य पार्ट्स पर असर कर सकते हैं।

लेकिन Well Cardio Active tablets पूरी तरह से आयुर्वेदिक हैं। इसमें प्रयोग की जाने वाली अधिकांश सामग्री औषधीय पौधों से ली गई है, यही कारण है की यह पूरी तरह से ऑर्गेनिक है। Cardio Activ में जिन Ingredients का इस्तेमाल क्या गया है वे इस प्रकार हैं –

  • अर्जुन – अर्जुन का पेड़ भारत में व्यापक रूप से उगाया जाता है। इसमें बहुत से औषधीय गुण होते है जैसेकि यह Antioxidant, Anti-Inflammatory और antimicrobial होता है। यह हृदय से संबंधित बीमारियों के खतरे को कम करता है। यह हार्ट की मासपेशियों को ताकतवर बनाता है और हृदय को कार्य करने में मदद करता है। इसके उच्च रक्तचाप रोधी गुण (Anti-Hypertensive) उच्च रक्तचाप को कम करने में मदद करते हैं।
  • गुग्गुल – गुग्गुल कोलेस्ट्रॉल, लिपोप्रोटीन (LDL या खराब कोलेस्ट्रॉल) और ट्राइग्लिसराइड के स्तर को कम करके रक्त के कोलेस्ट्रॉल के स्तर को मैनेज करने में सहायक होता है।
  • अश्वगंधा – अश्वगंधा इम्यूनिटी को बढ़त है व तनाव और चिंता से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है। यही कारण है कि यह हमारे हार्ट के लिए फायदेमंद है।
  • अनार– अनार में पाए जाने वाले कम्पाउन्ड धमनियों में रक्तचाप और सूजन को कम करते हैं, दिल का दौरा और स्ट्रोक को कम करें में सहायक होते हैं व सीने में होने वाले दर्द को कम करते है।
  • गोटूकला – गोटू कोला का प्रयोग थकान, चिंता, डिप्रेशन और याददाश्त में सुधार के लिए किया जाता है। ब्लड सर्कुलेशन में मदद करता है पैरों में रक्त के थक्कों को रोकने और संज्ञानात्मक कार्यों में सुधार करता है
  • शंखभस्म – हार्ट बीट को नॉर्मल करता है।
Modicare Stevia PowderModicare Well Amla Tablets

Modicare Well Cardio Active Benefits

  • यह हार्ट के लिए एक टॉनिक की तरह है।
  • इसका सही सेवन सामान्य हृदय गतिविधियों में मदद करता है। यह हृदय में मांसपेशियों को कार्य करने में मदद करता है।
  • यह सामान्य Cholesterol को बढ़ाता है व हृदय को स्वस्थ रखता है।
  • यह हार्ट की muscles को सुदृढ़ व स्वस्थ बनाता है।
  • यह तनाव व चिंता जैसी मानसिक परेशानिओं को दूर करता है।
  • इन टैबलेट में मिनरल जैसेकि calcium, magnesium, और iron होता है, जिससे बॉडी में इनकी कमी नहीं होती है।
  • इसमें शुद्ध व प्राकृतिक सामग्री है जो इसकी शुद्धता को दर्शाती हैं।

Price and Dose

Well Cardio Activ की एक Tablets दिन में दो बार खाना खाने से पहले डॉक्टर के परामर्श से ही लें।

12 साल से छोटे बच्चों को इसे नहीं लेंना चाहिए।

Discount on Modicare Products in Modicare’s Shop

Well Cardio Activ tablets के एक पैक का प्राइस 540 रू व हर पैक में 60 tablets होती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top