Computer Shortcut Keys for Word, Excel, Windows

नीचे दी गई टेबल में Shortcut Keys की लिस्ट दी गई है, जो मुख्य रूप से MS Office और उसकी Applications जैसेकि MS Word, MS Excel आदि में कार्य करने के लिए प्रयोग की जाती हैं। आप इन Shortcut Keys की list को ध्यान से पढ़ कर उन्हें कंप्यूटर के बेसिक ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

सबसे अधिक और प्रायः उपयोग की जाने वाली इन Shortcut Keys के द्वारा आप कम्प्यूटर पर अपने कार्य को आसान बना सकते हैं।

Shortcut Keys
Shortcut Keys

Computer Shortcut Keys

S.No.Shortcut Keys Keys के कार्य
1Alt+Fफाइल मेन्यू के ऑप्शन डिस्प्ले करती है
2Alt+EEdit options ऑप्शन को खोलने के लिए
3Alt+Tabविंडोज़ में ओपेन करे हुए प्रोग्राम्स के बीच में स्विच करने के लिए
4F1Windows के सभी प्रोग्राम्स में हेल्प ऑप्शन को खोलने के लिए
5F2सेलेक्ट करी हुई फाइल को Rename करने के लिए
6F5करंट विंडो या पेज को रिफ्रेश करने के लिए
7Ctrl+Dलगभग सभी Browsers में पेज को बुकमार्क करने के लिए
8Ctrl+Nनए Blank डॉक्यूमेंट को ओपेन करने के लिए या ब्राउजर में नई टैब को ओपेन करने के लिए
9Ctrl+Oफाइल को ओपेन करने के लिए
10Ctrl+Aसम्पूर्ण टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए
11Ctrl+Bटेक्स्ट को बोल्ड करें के लिए
12Ctrl+Iटेक्स्ट को Italics करने के लिए
13Ctrl+Uटेक्स्ट अन्डरलाइन करने के लिए
14Ctrl+Sइस डॉक्यूमेंट पर आप काम कर रहे हैं उसे सेव करने के लिए
15Ctrl+Xसेलेक्ट करे हुए टेक्स्ट को या इमेज को Cut करने के लिए
16Shift+Delसेलेक्ट करे हुए टेक्स्ट या इमेज को पूरी तरह से हटाने के लिए
17Ctrl+Cसेलेक्ट करे हुए टेक्स्ट या इमेज को कॉपी करने के लिए
18Ctrl+Vकॉपी करे हुए आइटम को पेस्ट करने के लिए
19Ctrl+YRedo last action लास्ट में करे हुए कार्य को फिर से करने के लिए
20Ctrl+Zलास्ट एक्शन को पूर्ववत करने के लिए
21Ctrl+Kसेलेक्ट करे हुए टेक्स्ट के लिए हाइपरलिंक इन्सर्ट करने के लिए
22Ctrl+Pडॉक्यूमेंट को प्रिन्ट करने के लिए
23Homeलाइन या शब्द के प्रारंभ में पहुँचने के लिए
24Ctrl+Homeडॉक्यूमेंट के प्रारंभ में पहुँचने के लिए
25Endलाइन या शब्द के आखिर(Last) में पहुँचने के लिए
26Ctrl+Endडॉक्यूमेंट के आखिर(Last) में पहुँचने के लिए
27Ctrl+Left arrowकर्सर को एक समय में एक शब्द के बाईं ओर ले जाने के लिए
28Ctrl+Right arrowकर्सर को एक समय में एक शब्द के दाईं ओर ले जाने के लिए
29Alt+F4ऐक्टिव प्रोग्राम को बंद करने के लिए
30Alt+Enterसेलेक्ट करे हुए आइटम के लिए प्रॉपर्टी को ओपेन करता है
31Ctrl+Shift+ <फॉन्ट साइज़ की वैल्यू को कम करता है
32Ctrl+Shift + >फॉन्ट साइज़ की वैल्यू को बढ़ाता है
33Ctrl + [फॉन्ट साइज़ को एक पॉइंट बढ़ाता है
34Ctrl + ]फॉन्ट साइज़ को 1 पॉइंट कम करता है
35Ctrl+Spacebarपैराग्राफ या अक्षर की फोर्मेटिंग को हटाता है
36Ctrl + Alt + VPaste special करने के लिए
37Ctrl + Shift + V  केवल फोर्मेटिंग को पेस्ट करने के लिए
38Ctrl+F10 ऐक्टिव विंडो को Maximize / Minimize  करने के लिए
39Ctrl + Shift + T करंट टाइम को इन्सर्ट करने के लिए(Excel)
40Ctrl + ;करंट डेट को इन्सर्ट करने के लिए (Excel)
41Shift + F3 इक्सेल में Formula विंडो को ओपेन करने के लिए
42Shift + F5इक्सेल में Search Box को ओपेन करने के लिए
43Ctrl + F9 इक्सेल में ऐक्टिव वर्क बुक को Minimize करने के लिए
44Ctrl + F10इक्सेल में सेलेक्ट करी हुई वर्कबुक को Maximize करने के लिए
45Ctrl + F6 इक्सेल में ओपेन Workbooks के मध्य स्विच करने के लिए
46Ctrl + Page Down इक्सेल के same डॉक्यूमेंट में ओपेन worksheets के मध्य स्विच करने के लिए
47Ctrl + Tabदो या दो से अधिक ओपेन इक्सेल फाइल के मध्य मूव करने के लिए
48Ctrl + Page Up इक्सेल के Same डॉक्यूमेंट में ओपेन Worksheets के मध्य स्विच करने के लिए
49Alt + =इक्सेल में सभी सेल्स का Sum करने के लिए फार्मूला बनाने के लिए
50Ctrl + ’ऊपर के सेल की वैल्यू को सेलेक्ट करे हुए सेल में इन्सर्ट करने के लिए
51Ctrl + Arrow key टेक्स्ट के अगले सेक्शन में मूव करने के लिए
52Ctrl + Spaceइक्सेल में पूरे कॉलम को सेलेक्ट करने के लिए
53Shift + Spaceइक्सेल में पूरी Row को सेलेक्ट करने के लिए
54Ctrl+Lसेलेक्ट करे हुए टेक्स्ट को लेफ्ट मे अलाइन करने के लिए
55Ctrl+Rसेलेक्ट करे हुए टेक्स्ट को राइट में अलाइन करने के लिए
56Ctrl+Jसेलेक्ट करे हुए टेक्स्ट का अलाइन्मन्ट Justify करने के लिए
57Ctrl+Eटेक्स्ट को सेंटर में अलाइन करने के लिए
58Ctrl+Delराइट साइड के वर्ड को डिलीट करने के लिए
59Shift+Delफाइल को स्थाई रूप से डिलीट करने के लिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top