PowerPoint Ribbon and Tabs – Overview

PowerPoint Ribbon and Tabs: PowerPoint में रिबन टाइटल बार के ठीक नीचे व पॉवर पॉइंट विंडो के ऊपर होता है। इसमें आठ टैब होती हैं- File, Home, Insert, Design, Animations, Slide Show, Review तथा View। हर टैब ग्रुप्स में डिवाइड होती है व सभी ग्रुप में उस टैब से संबंधित कमांड्स होती हैं। किसी भी ग्रुप की कमांड को देखने के लिए ग्रुप के राइट साइड में बने हुए एरो पर क्लिक करें। इसके अतिरिक्त आप कमांड को एक्सेस करने के लिए ग्रुप की टैब पर भी क्लिक कर सकते हैं व खुलने वाले ड्रॉपडाउन मेन्यू में ऑप्शन्स को सेलेक्ट या डिसेलेक्ट कर सकते हैं।

PowerPoint Ribbon and Tabs

Features of PowerPoint Ribbon and Tabs

Home टैब पर आपको Clipboard, Slides, Font, Paragraph, Drawing व Editing से संबंधित ऑप्शन्स मिलेंगे।

PowerPoint Ribbon and Tabs

Insert के द्वारा आप Tables, Illustrations, Links, Text व Media Clips से संबंधित ऑप्शन्स को एक्सेस कर सकते हैं।

PowerPoint Ribbon and Tabs

Design tab में Page Setup, Themes व Background से संबंधित ऑप्शन्स होते हैं।

PowerPoint Ribbon and Tabs

Preview, Animations व Transition to This Slide से संबंधित ऑप्शन्स को सेलेक्ट करें के लिए Animations टैब पर क्लिक करें।

PowerPoint Ribbon and Tabs

Start Slide Show, Set Up व Monitors ऑप्शन्स Slide Show टैब से एक्सेस किए जा सकते हैं।

PowerPoint Ribbon and Tabs

Review tab में Proofing, Comments व Protect ग्रुप सम्मिलित होता है।

PowerPoint Ribbon and Tabs

View tab के द्वारा Presentation Views, Show/Hide, Zoom, Color/Grayscale, Window व Macros से संबंधित ऑप्शन्स व ग्रुप को सेलेक्ट किया जा सकता है।

PowerPoint Ribbon and Tabs

What is PowerPoint Slide, Placeholder and Notes

Slide: विंडो के सेंटर में दिखने वाला ब्लैंक स्पेस, जिस पर प्रेज़ेन्टशन को बनाया जाता है, Slide कहलाता है।

Placeholder: स्लाईड में दिखने वाले दो आयताकार बॉक्स, जिनमें आप अपना टेक्स्ट टाइप कर सकते हैं, Placeholders कहलाते हैं।

Click to add notes: यदि आप अपनी स्लाईड के बारे कुछ नोट्स लिखना चाहते हैं तो स्लाईड के नीचे दिखने वाले “Click to add notes” एरिया में क्लिक करके लिख सकते हैं। निम्न इमेज देखें-

PowerPoint Ribbon and Tabs

PowerPoint Mini Toolbar

Mini Toolbar एक Floating टूलबार होता है, जोकि तब डिस्प्ले होता है जब आप किसी टेक्स्ट को सेलेक्ट करते हैं और राइट क्लिक करते हैं। इसके द्वारा आप बार-बार इस्तेमाल की जाने वाली कमांड्स जैसेकि Cut, Copy, Paste, Font size, Bold, Italic, Font color आदि का प्रयोग कर सकते हैं। निम्न इमेज देखें –

PowerPoint Ribbon and Tabs

Related Post:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top