What is DigiLocker? | डिजीलॉकर क्या होता है?

डिजीलॉकर(DigiLocker) भारत सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का एक पार्ट है, जोकि एक फ्री, सुरक्षित व सार्वजनिक प्लेटफॉर्म है। DigiLocker भारत सरकार द्वारा संचालित एक एप है, जिस को इंटरनेट पर एक ऐसी स्पेस के रूप में जाना जा सकता है, जहां पर आप अपने डॉक्यूमेंट्स व सर्टिफिकेट्स को सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकते हैं। अतः कह सकते हैं कि अब आप अपने डॉक्युमेंट्स को फिजिकल रूप में नहीं बल्कि डिजिटल रूप में अपने स्मार्टफोन में रख सकते हैं।

डिजीलॉकर एप एंड्रॉइड और आईओएस(iOS) दोनों डिवाइसेस पर कार्य करती है। इसको डाउनलोड करना बहुत आसान, सुरक्षित और मुफ्त है।

DigiLocker में आप विभिन्न प्रकार के डॉक्युमेंट्स स्टोर कर सकते हैं जैसेकि शैक्षणिक प्रमाण पत्र(Academic certificates), सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि। आप इसकी सहायता से डॉक्युमेंट्स को ऑनलाइन शेयर भी कर सकते हैं।

DigiLocker

Benefits of DigiLocker | डिजीलॉकर के फ़ायदे

• DigiLocker में आपके डॉक्यूमेंट पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं व आप उनको कभी भी एक्सेस कर सकते हैं। इस एप को SSL सर्टिफिकेट मिल हुआ है अर्थात आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड होती है।

• आपको प्राइवेट डिजिटल सिग्नेचर के लिए वार्षिक शुल्क देने की आवश्यकता होती है, लेकिन वहीं डिजीलॉकर सिग्नेचर के लिए किसी शुल्क आवश्यकता नहीं होती है।

• डिजीलॉकर का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह भविष्य के लिए कागज बचाने में सहयोग देता है। यह हमारे पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है।

• किसी सरकारी एजेंसी में डॉक्युमेंट्स के वेरीफिकेशन के लिए डॉक्युमेंट्स के बजाए आप अपना लॉकर नंबर दे सकते हैं। फ्रॉड से बचने के लिए बस आपको यह ध्यान रखना है कि आप अपना लॉकर नंबर व अपना आधार कार्ड डीटेल किसी से शेयर न करें। पब्लिक वाईफाई इत्यादि को न प्रयोग करें।

• आप अपने डॉक्युमेंट्स को कभी भी और कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं।

• डॉक्युमेंट्स का बैकअप मिल जाता है।आपके डॉक्युमेंट्स सीधे रेजिस्टर्ड जारीकर्ताओं(issuers) जैसे रजिस्ट्रार कार्यालय, आयकर विभाग, सीबीएसई, आदि द्वारा जारी किए जाते हैं।

• यह आपका समय व पैसा दोनों ही बचाता है।

• फिजिकल कॉपीज़ कि आवश्यकता नहीं होती है।

Disadvantages of DigiLocker | डिजीलॉकर के नुकसान

• आप इस एप्लिकेशन में केवल अपने आधार कार्ड से जुड़े वैध मोबाइल नंबर या ईमेल अड्रेस से ही लॉग इन कर सकते हैं।

• इंटरनेट कनेक्शन कि आवश्यकता होती है।

• आपको अपना DigiLocker नंबर याद रखना होता है।

• साइबर अटैक का खतरा रहता है।

• यदि आपके पास एक वैलिड आधार कार्ड नहीं है तो आप इस एप को नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं।

• NRI इसको इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनके मोबाईल नंबर भारत में रजिस्टर नहीं होते हैं।

Steps to create a DigiLocker account | डिजीलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाए

DigiLocker पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। इसके लिया निम्न स्टेप का अनुसरण करें –

Step 1: DigiLocker website पर विज़िट करें। यदि आप मोबाईल का प्रयोग कर रहे हैं तो प्ले स्टोर से DigiLocker ऐपलीकेशन को डोनलोड करें।

Step 2: अब ‘Sign up’ ऑप्शन पर क्लिक करें। खुलने वाले फॉर्म में डिटेल्स को भरें व Submit बटन पर क्लिक करें। ध्यान रहे कि आप जो फोन नंबर इस्तेमाल कर रहें हैं वह आपके आधार से लिंक हो।

Step 3: सिक्युरिटी पिन व Email-ID भरें।

DigiLocker

Step 4: अगले ऑप्शन में आप अपना 12-डिजिट का आधार कार्ड नंबर भरें। अब OTP (One Time Password) या Fingerprint ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5: अब आपके मोबाईल पर आने वाले OTP को भरें। जैसे ही सारी प्रक्रिया पूरी होगी आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा। इस प्रकार आपका DigiLocker अकाउंट बन जाएगा।

Steps to Upload Documents in DigiLocker | डिजीलॉकर पर डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें

DigiLocker पर डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स अपनाएं

Step 1: DigiLocker अकाउंट में लॉगिन करें व डैशबोर्ड में ‘Upload’ सेक्शन पर जाएं। आप एक बार में कई डॉक्युमेंट्स अपलोड कर सकते हैं।

Step 2: डॉक्यूमेंट का Type सेलेक्ट करें।

Step 3:‘Upload’ पर क्लिक करने के पश्चात अपनी फाइल्स की लोकेशन को सेलेक्ट करें व फिर जिन फाइल्स को अपलोड करना है उनको सेलेक्ट करें।

Step 4: अपने डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करने के पश्चात Upload को कन्फर्म करें। अपलोड होते ही आपका डॉक्यूमेंट DigiLocker में सुरक्षित स्टोर हो जाएगा।

FAQ

DigiLocker में फाइल को अपलोड करने के लिए फाइल का फॉर्मैट और साइज़ क्या होता है?

DigiLocker में फाइल को अपलोड करने के लिए फाइल का साइज़ 1 MB से अधिक नहीं होना चाहिए व फाइल का फॉर्मैट केवल PDF, JPG, JPEG, BMP, GIF व PNG ही होना चाहिए।

अन्य पोस्ट ….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top