How to Add SmartArt Graphics – MS Word

एमएस वर्ड में SmartArt Graphics का प्रयोग करके आप अपने संदेश को बहुत आसानी से व्यक्त कर सकते हैं। वर्ड में इसके विभिन्न प्रकार के Layouts उपलब्ध हैं। जिसमें से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

SmartArt Graphics को इन्सर्ट करने के लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें-

  1. अपने डॉक्यूमेंट में कर्सर को उस स्थान पर रखें जहाँ पर आप ग्राफिक्स को इन्सर्ट करना चाहते हैं।
  2. इन्सर्ट टैब पर क्लिक करें।
  3. अब Illustration ग्रुप में SmartArt पर क्लिक करें।
SmartArt graphics
  • क्लिक करते ही ‘Choose a SmartArt Graphics’ का डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा।
  • डायलॉग बॉस के लेफ्ट साइड में आप layouts की केटेगरी को देख पाएगें।
  • डायलॉग बॉक्स के मध्य में केटेगरी से संबंधित ग्राफिक्स डिस्प्ले होंगे।
  • बॉक्स के राइट साइड में आप सेलेक्ट किए हुए ग्राफिक्स से संबंधित इनफार्मेशन को देख सकते हैं।
  • आप जिस भी केटेगरी के ग्राफिक्स को इन्सर्ट करना चाहते हैं, उस को सेलेट करें व OK पर क्लिक करें। निम्न इमेज देखें –
SmartArt graphics

o क्लिक करते ही वह ग्राफिक्स आपके डॉक्यूमेंट में इन्सर्ट हो जाएगी।

SmartArt Graphics – How to Add Text

डॉक्यूमेंट में इन्सर्ट करी हुई ग्राफिक्स में टेक्स्ट या इनफार्मेशन को ऐड करने के लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें –

o इन्सर्ट करी हुई ग्राफिक्स के टेक्स्ट बॉक्स में क्लिक करें।
o क्लिक करते ही कर्सर टेक्स्ट बॉक्स में डिस्प्ले होने लगेगा, अब आप अपने टेक्स्ट को ऐड कर सकते हैं।

नोट: एक अन्य मेथड के अनुसार आप अपनी Smart Art को सेलेक्ट करें व Design मेन्यू के Create Graphics ग्रुप में Task Pane ऑप्शन पर क्लिक करें।

SmartArt graphics

क्लिक करते ही Task Pane की विंडो ओपन हो जाएगी, जिसमें आप अपने टेक्स्ट को ऐड कर सकते हैं।

SmartArt graphics

Task Pane को ओपन करने के लिए आप ग्राफिक्स के लेफ्ट साइड के Arrow पर भी क्लिक कर सकते हैं। निम्न इमेज देखें –

SmartArt graphics

टेक्स्ट ऐड करने के पश्चात Text Pane को बंद करें व ग्राफिक्स के बाहर क्लिक करें।

Apply a Style to Your SmartArt graphics

SmartArt Style का प्रयोग करके आप अपने ग्राफिक्स को एक नया स्वरूप(look) दे सकते हैं, जोकि देखने में बिल्कुल प्रोफेशनल लगेगा।

  1. अपनी SmartArt graphics पर क्लिक करें।
  2. अब Design टैब के SmartArt Style ग्रुप में अपनी इच्छानुसार SmartArt Style को सेलेक्ट करें।
  3. अधिक SmartArt Styles को देखने के लिए Dropdown arrow पर क्लिक करें।
SmartArt graphics

टिप: आप अपने ग्राफिक को resize करने के लिए ग्राफिक्स के बॉर्डर को क्लिक करें व साइज़िंग हैन्डल से ग्राफिक को अंदर या बाहर अपनी आवश्यकता के अनुसार तब तक ड्रैग करें जब तक उसका साइज़ आपके अनुसार ना हो जाए।

अधिक जानकारी के लिए आप Microsoft की साइट पर विज़िट कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top