अपने PowerPoint Presentation को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए आप उसमे टेक्स्ट के साथ इमेज, Pictures, स्क्रीनशॉट आदि का भी प्रयोग कर सकते हैं। इमेज का प्रयोग करने से आपका प्रेज़न्टैशन न केवल देख्नने में अच्छा लगता है बल्कि वह लोगों को Engage भी रखता है।
आप इनके द्वारा अपने विचारों को दर्शकों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। इस पोस्ट में हम जानेंगे Pictures, Clip Art, व Screenshots को प्रेज़न्टेशन में कैसे इन्सर्ट करें।
Insert an Image From a File – PowerPoint
- पॉवरपॉइंट में अपना प्रेज़न्टेशन ओपन करें।
- अब Insert टैब पर क्लिक करें।
- Images ग्रुप में Picture आइकान या कमांड पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही Insert Picture का डायलॉग बॉक्स ओपन होगा।
- अपनी Image फाइल को सेलेक्ट करें व Insert पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही पिक्चर आपके प्रेज़न्टेशन में इन्सर्ट हो जाएगी।
नोट: इसके अतिरिक्त एक अन्य मेथड के अनुसार, आप Title and Content स्लाईड को ऐड करने के पश्चात, प्लेसहोल्डर में “Insert Picture from File” कमांड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Insert an image from clip art – PowerPoint
- Insert टैब पर क्लिक करें।
- अब Image ग्रुप में Clip Art कमांड पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही Clipart का Task Pane आपके डॉक्यूमेंट के राइट साइड में ओपन हो जाएगा।
- Task Pane के Search for टेक्स्ट बॉक्स में इमेज से संबंधित Key word लिखें।
- अब Results should be: ड्रॉपडाउन बॉक्स में इमेज का टाइप सेलेक्ट करें।
- इसके पश्चात Go ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके द्वारा सर्च की गई इमेज Task pane में डिस्प्ले होने लगेगी। अपनी इच्छित इमेज पर डबल क्लिक करें, क्लिक करते ही इमेज आपकी स्लाईड में इन्सर्ट हो जाएगी।
नोट: इसके अतिरिक्त एक अन्य मेथड के अनुसार आप ‘Title and Content’ स्लाईड को ऐड करें व स्लाईड के प्लेसहोल्डर में “Clip Art” कमांड का भी इस्तेमाल करें।
Insert a screenshot – PowerPoint
आप अपने कम्प्यूटर स्क्रीन का Screenshots लेकर उसको भी अपने प्रेज़न्टेशन में इन्सर्ट कर सकते हैं। PowerPoint में आप पूरी विंडो का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या विंडो के किसी पार्ट की Screen Clipping भी ले सकते हैं। स्क्रीनशॉट इन्सर्ट करने के लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें-
- Insert टैब पर क्लिक करें।
- Images ग्रुप में Screenshot कमांड पर क्लिक करें।
- खुलने वाले ड्रॉपडाउन बॉक्स के Available Windows के ऑप्शन में वे सभी विंडो डिस्प्ले होंगी, जो आपके कम्प्यूटर में ओपेन हैँ।
- अब उस विंडो को सेलेक्ट करें जिसे आप स्क्रीनशॉट के रूप में प्रयोग करना चाहते हैं।
- विंडो पर क्लिक करते ही वह स्क्रीनशॉट के रूप में आपकी स्लाईड में Insert हो जाएगी।
नोट: इसके अतिरिक्त यदि आप किसी भी विंडो का पूरा स्क्रीनशॉट नहीं इन्सर्ट करना चाहते है, तो पॉवरपॉइंट में Screen की Clipping भी ली जा सकती है। आइए जानते है कैसे –
Insert a screen clipping – PowerPoint
- Insert टैब पर क्लिक करें।
- Image ग्रुप में Screenshot कमांड पर क्लिक करें।
- अब खुलने वाले ड्रॉपडाउन बॉक्स में Screen Clipping ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपका माउस कर्सर “ + ” साइन में बदल जाएगा व आप ऐक्टिव विंडो की स्क्रीन क्लिपिंग ले सकते हैं।
- क्लिपिंग लेने के लिए माउस के लेफ्ट बटन को क्लिक व होल्ड करके वांछित आरेा में ड्रैग करें।
- माउस का बटन छोड़ते ही स्क्रीन क्लिपिंग आपकी ऐक्टिव स्लाईड में इन्सर्ट हो जाएगी।
Related Articles
MS PowerPoint-Indrotuction | PowerPoint Ribbon Tabs | Slides Introduction | PowerPoint Themes