इस आर्टिकल में हम UMANG App, जोकि मोबाईल व वेब दोनों चैनल पर उपलब्ध है, के बारे में जानेंगें। UMANG की फुलफॉर्म ‘Unified Mobile Application for New-age Governance’ है।
UMANG App का उद्देश्य-
इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को, एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर, केंद्र, राज्य व स्थानीय सरकार की विभिन्न सेवाओं को 24*7 ऑनलाइन एक्सेस प्रदान कराना है।उमंग को सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के तरीकों में बदलाव लाने के लिए लॉन्च किया गया है।
Facts about UMANG App
- यह एप MeitY (Ministry of Electronics and Information Technology ) की डिजिटल इंडिया पहल के अंतर्गत आती है। 23 नवंबर 2017 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस एप को लॉन्च किया था।
- उस समय इस एप में 163 सर्विसेस की सुविधा थी। वर्तमान समय में इसमें 316 से ज्यादा डिपार्ट्मेन्ट व 2019 से ज़्यादा सर्विसेस की सुविधा है।
- इसको एंड्रॉयड व iOS दोनों पर प्रयोग किया जा सकता है।
- यह एप 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करती है।
- इस एप को अब तक चार अवार्ड्स भी प्राप्त हो चुके हैं।
- उमंग एप पर उपलब्ध डिपार्टमेंट्स में से कुछ इस प्रकार हैं – हेल्थ एण्ड वेलनेस, एजुकेशन, स्किल्स एण्ड इम्प्लॉयमेन्ट, फार्मर्स, बिल पेमेंट, पुलिस एण्ड लीगल आदि। अन्य के बारे में जानने के लिए आप उसके वेब वर्ज़न को एक्सेस कर, https://web.umang.gov.in/landing/services की वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।
- अब तक उमंग एप के 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं व 6.54 करोड़ यूजर्स इस पर रजिस्टर कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त इसके द्वारा 434 करोड़ से ज्यादा का ट्रानजैक्शन हो चुका है।
- UMANG एप की लोकप्रिय रूप से प्रयोग की जाने वाली सरकारी सेवाओं में मुख्यतयः इस प्रकार हैं- CBSE 10/12 Result, Tamil Nadu State Board 10th result, CISCE 10/12 Result, पीएनआर स्टेटस , स्पॉट योर ट्रेन, एलपीजी गैस बुकिंग, डाउनलोड आभा कार्ड आदि
Benefits of UMANG
उमंग के कुछ मुख्य फ़ायदे निम्न इमेज में वर्णित हैं –
FAQ
UMANG एप की फुलफॉर्म क्या है?
UMANG की फुलफॉर्म ‘Unified Mobile Application for New-age Governance’ है।
UMANG का उदेश्य क्या है?
UMANG का उदेश्य भारत को डिजिटल बनाना व एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सरकार की विभिन्न सेवाओं को उपलब्ध कराना है।