PowerPoint Slide Show – How to Start

Slide Show: जब आप अपना प्रेज़न्टेशन पूरा बना लेते हैं तो अपने दर्शकों तक उसे पहुँचाने के लिए स्लाईड शो करना पड़ता है।

स्लाईड शो के लिए प्रायः प्रोजेक्टर का प्रयोग किया जाता है। इसके द्वारा आप एक मॉनीटर पर स्लाईड को प्रीव्यू कर सकते हैं व दूसरे पर अपने दर्शकों के लिए उसको प्रेजेंट कर सकते हैं।

Methods To start a slide show

आप अपने प्रेज़न्टेशन को निम्न तरीकों से स्टार्ट कर सकते हैं

  • Keyboard पर F5 Key को प्रेस करते ही आपका स्लाईड शो स्टार्ट हो जाएगा।
  • क्विक एक्सेस टूलबार में Slide Show from Beginning कमांड पर क्लिक करते ही स्लाईड शो स्टार्ट हो जाएगा।
How to Start Slide Show

नोट: यदि आपके टूलबार में यह कमांड नहीं डिस्प्ले हो रही है तो टूलबार के राइट साइड में दिख रहे ड्रॉपडाउन एरो पर क्लिक करें व ऑप्शन Slide Show from Beginning पर क्लिक करें। आपका प्रेज़न्टैशन फुल स्क्रीन मोड में स्टार्ट होगा।

Dropdown list to start  slide show
  • तीसरे तरीके के अनुसार पॉवरपॉइंट विंडो के बाटम में स्थित Slide Show कमांड पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपका प्रेज़न्टेशन करेन्ट स्लाईड से स्टार्ट होगा।
How to Start Slide Show
  • एक अन्य मेथड के अनुसार रिबन के Slide Show टैब पर क्लिक करें, अब Start Slide Show ग्रुप में अपनी आवश्यकता के अनुसार ‘From Beginning’ या ‘From Current Slide’ ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही स्लाईड शो स्टार्ट हो जाएगा।
How to Start Slide Show

How To move Forward or Backward

स्लाईड शो के दौरान अगली या पिछली स्लाईड पर जाने के लिए आप Spacebar का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त Arrow Keys या Mouse क्लिक का भी प्रयोग किया जा सकता है।
आप स्क्रीन के बॉटम में दिख रहे Arrows का भी प्रयोग आगे या पीछे जाने के लिए कर सकते हैं।

Shortcut Keys to Move Forward or Backward

  • अगली(Next) स्लाईड पर जाने के लिए – “N”
  • पिछली(Previous) स्लाईड पर जाने के लिए – “P”
  • All Slide डायलॉग boxओपन करने के लिए – Ctrl+S
  • पहली स्लाईड पर जाने के लिए – “Home”
  • आखिरी स्लाईड पर जाने के लिए – “End”
  • Taskbar देखने के लिए – “Ctrl+T”

नोट: और अधिक Shortcuts जानने के लिए Support.Microsoft.com पर विज़िट करें।

How To stop a Slide Show

आपका प्रेज़न्टैशन या स्लाईड शो स्वतः ही लास्ट स्लाईड के पश्चात समाप्त हो जाएगा व नॉर्मल व्यू में आने के लिए आपको ‘Spacebar’ या ‘Esc’ Key को प्रेस करना होगा।
स्लाईड शो को बीच में ही रोकने के लिए आप ‘Esc’ Key को प्रेस कर सकते हैं या Slide पर राइट क्लिक करके End Show ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।

Reference: Microsoft

Related Articles

MS PowerPoint – Introduction | PowerPoint Ribbon Tabs | Slides Introduction | PowerPoint Themes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top