WhatsApp Text and Font tricks

WhatsApp Text and Font tricks: Whatsapp जिसकी शुरूआत 2009 में एक ऐसे Plateform के रूप में हुई जिसने डिजिटल युग में कम्यूनिकेशन के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया। प्रारंभ में यह एक साधारण सा messaging app था, जिसमें बाद में वॉयस कॉल, विडिओ कॉल, मल्टीमीडिया शेयरिंग व ग्रुप चैट आदि सुविधाएं भी शामिल हो गईं। आज इसका उपयोग करने वालों की संख्या 2 बिलियन से भी ज्यादा है।

यद्यपि इसके यूजर इतने अधिक हैं, परंतु अधिकांश लोगों को WhatsApp text and font Tricks के बारे में जानकारी नहीं है। आज इस आर्टिकल में हम WhatsApp text and font tricks के बारे में जानेगें।

How to Type Bold Text in WhatsApp

व्हाट्सप्प में टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिये टेक्स्ट के पहले और बाद में (*) साइन का प्रयोग करें। उदाहरण के लिये *आप कैसे हैं?*

How to Type Italics text in WhatsApp

किसी टेक्स्ट को Italics करने के लिये टेक्स्ट के पहले और बाद में अन्डर्स्कोर (_) लगाएं। जैसे कि _आप कैसे हैं_

How to Make Text Strikethrough

टेक्स्ट को Strikethrough करने के लिये वांछित टेक्स्ट के पहले व बाद में टिल्डे (~) सिंबल का प्रयोग करें। जैसे ~हैलो~

WhatsApp Shortcut Keys

WhatsApp में प्रयोग की जाने वाली कुछ Shortcut Keys इस प्रकार हैं

WhatsApp text and font tricks
WhatsApp text and font tricks

How to Change Font Size in WhatsApp

क्या आपको पता है कि आप व्हाट्सअप मे फॉन्ट का साइज़ भी चेंज कर सकते हैं। इसके लिये सबसे पहले –

  • Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सेटिंग्स के मेन्यू में Chats ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर Chats के मेन्यू में Font option पर क्लिक करें व Font size – Small, Medium व Large में से किसी एक को चुने।

How to Change Language in WhatsApp

WhatsApp की लैंग्वेज को चेंज करने के लिये निम्न स्टेप्स को अपनाएं –
Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
Settings के मेन्यू में App Language पर क्लिक करें।
App Language के मेन्यू में अपनी लैंग्वेज का ऑप्शन सेलेक्ट करें। सेलेक्ट करते ही लैंग्वेज चेंज हो जाएगी।

Q1-How to Change Font Size in WhatsApp

फॉन्ट का साइज़ भी चेंज करने के लिये Settings > Chats > Font Option > Font Size पर क्लिक करें।

Q2-How to Change Language in WhatsApp

WhatsApp की लैंग्वेज को चेंज करने के लिये Settings > App Language पर क्लिक करें व language को सेलेक्ट करें।

More Tutorials


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top