MS Word में Hyperlink क्या होता है व इसे कैसे insert करें

Hyperlink एक ऐसा शब्द, वाक्यांश या इमेज होता है ,जिस पर क्लिक करके, आप किसी नए डॉक्यूमेंट या डॉक्यूमेंट के किसी भी एक सेक्शन, या किसी वेबपेज आदि पर जा सकते हैं।

हाइपरलिंक लगभग सभी वेब पेजों में पाए जाते हैं, और इन Links पर क्लिक करके Users एक पेज़ से नए पेज़ पर जाते हैं। Text Hyperlink ज़्यादातर नीले और रेखांकित होते हैं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है।

जब आप माउस कर्सर(Mouse cursor) को Text या Image Hyperlink पर ले जाते हैं, कर्सर लिंक की ओर इशारा करते हुए एक छोटे से हाथ में बदल जाता है और जब आप इसे क्लिक करते हैं, तो एक नया पेज़ खुल जाता है या उसी पेज़ का एक नया स्थान खुल जाता है।

MS-Word में भी इसकी सहायता से आप अपने डॉक्यूमेंट को किसी अन्य डॉक्यूमेंट से जोड़ सकते हैं या अपनी पसंद के किसी वेबपेज से भी लिंक कर सकते हैं। इस टूल को उपयोग करना बहुत आसान है।

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि एमएस वर्ड में लिंक्स बनाए जा सकते हैं। अब हम इसे Images और Instructions की मदद से कई steps में सीखेंगे।

Link to a website

  1. Insert Tab पर क्लिक करें व Hyperlink सेलेक्ट करें।
Image For Hyperlink

आप शॉर्ट कट key – ctrl + k का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्लिक करते ही निम्न बॉक्स ओपन होगा। जिसमें कई सारे ऑप्शन होगें।

Image For Hyperlink
  1. Existing File or Web Page सेलेक्ट करें
  2. Text to display : इस टेक्स्ट बॉक्स में वह टेक्स्ट टाइप करें जिसे आप हाइपरलिंक के रूप में दिखाना चाहते हैं।
  3. ScreenTip: जब कोई यूज़र हाइपरलिंक (वैकल्पिक) पर होवर करता है, तब आप जो टेक्स्ट दिखाना चाहते हैं, उसे Screen Tip बॉक्स में टाइप करें।
  4. Current Folder, Browsed Pages, or Recent Files में से एक ऑप्शन चुनें कि आप कहां से लिंक करना चाहते हैं।
  5. Address बॉक्स में उस वेब साइट या फाइल का URL डालें जिससे आप लिंक करना चाहते हैं। यदि आपने पहले ऊपर किसी फाइल को सेलेक्ट नहीं किया है।
  6. OK पर क्लिक करें।

Tip : यदि आप अपने कंप्यूटर पर किसी फ़ाइल से लिंक करते हैं, और अपने डॉक्यूमेंट को किसी दूसरे कंप्यूटर पर ओपन करते हैं, तो आपको लिंक की गई फ़ाइलों को भी दूसरे कंप्यूटर पर transfer करने की भी आवश्यकता होगी।

अन्य आर्टिकल

MS WORD में पेज नंबर कैसे डालें ?Header Footer क्या होता है व कैसे बनता है ?
MS WORD (2010) में  बॉर्डर्स कैसे बनाएं ?Watermark in MS Word

Link in the same Document

यदि हम जिस डॉक्यूमेंट में वर्क कर रहें हैं और उसी के किसी part से लिंक करना चाहते हैं, या किसी अन्य नए डॉक्यूमेंट से लिंक करना है या फिर किसी Email Address से लिंक करना है तो निम्न steps अपनाने पड़ेंगे।

  1. उस Text, shape या picture को सेलेक्ट करें जिसे आप hyperlink की तरह use करना चाहते हैं।
  2. Insert Tab पर क्लिक करें व Hyperlink सेलेक्ट करें।

क्लिक करते ही निम्न बॉक्स ओपन होगा

Image For Hyperlink
Image For Hyperlink
  • Place in This Document : डॉक्यूमेंट के किसी विशिष्ट स्थान से लिंक करने के लिए
  • Create New Document : अपने डॉक्यूमेंट को किसी अन्य डॉक्यूमेंट से लिंक करने के लिए।
  • E-mail Address : किसी user के email program को खोलने के लिए उसके email address से लिंक करने के लिए।
  • Text to display : वह टेक्स्ट टाइप करें जिसे आप हाइपरलिंक के रूप में दिखाना चाहते हैं।
  • ScreenTip : जब कोई यूज़र हाइपरलिंक (वैकल्पिक) पर होवर करता है, तब आप जो टेक्स्ट दिखाना चाहते हैं, वह टाइप करें।
  • OK पर क्लिक करें।

यदि आप इस को एडिट करना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट करें व right click करें Edit सेलेक्ट करें।

Change the color of a hyperlink

आप Hyperlink का कलर भी चेंज कर सकते हैं। उसके लिए link को सेलेक्ट करें और रिबन मे Home tab को सेलेक्ट करें व Font Color बटन के पास डाउन arrow को सेलेक्ट करें व अपनी पसंद का कलर सेलेक्ट करें।

Image For Hyperlink

Test the hyperlink

एक बार लिंक डालने के बाद, आप हाइपरलिंक पर राइट-क्लिक करके और ओपन हाइपरलिंक का चयन करके या Hyperlink पर क्लिक करके (Normal view में) इसका परीक्षण कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top