Modicare Herbal Tea Latte

इस पोस्ट मे हम आज Modicare Herbal Tea Latte के बारे मे जानकारी लेंगे। जोकि Immunity Booster के नाम से भी जाना जाता है। यह पाउडर की form में आता है, जिसका काढ़ा या चाय बना कर पी सकते हैं।

यह कैफीन फ्री है और हमारी चाय के स्वाद को बढ़ाता है। हमारी बॉडी को Detoxify करता है। इस प्रोडक्ट में 18 जड़ीबूटियाँ मिलाई गई है। आइए जानते हैं कि वे कौन कौन सी हैं –

Ingredient of Modicare Herbal Tea Latte

Herbal Tea Latte में जो सामग्री मिलाई गई हैं वे इस प्रकार हैं –
अदरक, इलायची, काली मिर्च, लौंग, पिप्पली, दालचीनी, जायफल, तेजपत्ता आदि

Herbal Tea Latte

Check More Products

  • अदरक : अदरक का इस्तेमाल हमेशा से आयुर्वेद मे होता आया है व इसे हम रोज इस्तेमाल मे भी लाते हैं। अदरक हमारी पेट से जुड़ी समस्याओं, सर्दी जुखाम व किसी भी तरह के Inflammation मे बहुत फ़ायदेमंद है।
  • हरी एलायची : एलायची के बहुत से फ़ायदे आयुर्वेद मे बताए गये हैं। एलायची का प्रयोग Mood Swing में, हृदय को स्वस्थ रखने आदि के लिए किया जाता है। यह Anti – Inflammatory होती है।
  • काली मिर्च : काली मिर्च का Piperine कैंसर की रोकथाम में, पाचन को ठीक रखने में, सर्दी और खांसी से राहत दिलाने में,वजन घटाने में, रक्त शर्करा नियंत्रण में, कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में, कैंसर से लड़ने में व Free Radicals से बचाव करने में मदद करता है।
  • लौंग : कम सूजन कम करता है, फ्री रेडिकल्स से लड़ता है, लिवर फंक्शन को बेहतर करता है, मधुमेह को नियंत्रित करता है, हड्डियों और जोड़ों के लिए अच्छा है, प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है, शरीर के दर्द और सूजन को कम करता है, कैंसर को रोकता है, रक्त के Circulation को बढ़ाता है व इम्यूनिटी को बढ़ाता है। जिस कारण से हम अनेक बीमारियों से बच सकते हैं।
  • दालचीनी : दालचीनी वजन घटाने के लिए बहुत उपयोगी है। हृदय को स्वस्थ रखता है, ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है, सूजन को कम करता है।
  • पिप्पली : बॅकटीरियल इन्फेक्शन को रोकता है व ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है।
  • जायफल : जायफल में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट व जीवाणुरोधी गुण होते हैं, हृदय लाभ पहुंचाता है। मूड को बढ़ा सकता है, बहुमुखी और स्वादिष्ट है।
  • तेजपत्ता : तेजपत्ता में विटामिन A, B6, C प्रचुर मात्र में होता है। यह हमारे इम्यून सिस्टम को ठीक रखता है। तेजपत्ते की चाय साइनस में बहुत राहत देती है व पेट को स्वस्थ रखती है।
  • Holy Basil : पवित्र तुलसी आपके शरीर के स्वास्थ्य को कई तरह से प्रभावित करती है। यह संक्रमण से बचाने में मदद कर सकती है, आपके रक्त शर्करा को कम कर सकती है, आपके कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकती है, जोड़ों के दर्द को कम कर सकती है और आपके पेट की रक्षा कर सकती है।
  • बड़ी एलायची : बड़ी एलायची हमारी स्किन के लिए, बालों के लिए, हृदय व पेट के लिए तथा हमारी इम्यूनिटी के लिए बहुत फ़ायदेमंद है। इसका इस्तेमाल दर्द में भी किया जाता है।
  • गुलाब की पंखुड़ी : हमारे शरीर को तरोताजा रखती हैं। तनाव व चिंता को दूर करती हैं।
  • कमल की पंखुड़ी : यह भी हमारे शरीर को तरोताजा रखती हैं। तनाव व चिंता को दूर करती हैं तथा इसमें antioxidant व antibacterial गुण होते हैं ।
  • सौंफ : पाचन को ठीक रखती है, ब्लड प्रेशर व अस्थमा में बहुत फ़ायदेमंद है, आँखों की रोशनी के लिए, वजन घटाने के लिए , कैंसर के मरीजों के लिए बहुत असरदार है। गैस से होने वाली परेशानिओं को दूर करती है।
  • तगर : यह चिंता को दूर करती है व अनिद्रा में बहुत लाभदायक है।
  • अगर : अगर में फ़ाइबर बहुत आधुक मात्रा में होता है जिसकी वजह से यह पेट से जुड़ी समस्याओं में असरदार है।
  • सफेद चंदन : यह कफ़, जुखाम व बुखार से रखा करता है। गले मुँह व खराश से जुड़ी परेशानिओं में बहुत फायदेमंद है।
  • केसर : केसर का इस्तेमाल डिप्रेशन में, कैंसर से लड़ने में, वजन घट आने में, याददाश्त को बढ़ाने में, ब्लड शुगर को कंट्रोल करने आदि में किया जाता है।
  • सलम मिश्री : सलम मिश्री पाउडर पेचिश, दस्त, पुराने बुखार, खांसी और पेट दर्द जैसी विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। घाव, कट, जलन, फ्रैक्चर और सामान्य कमजोरी के उपचार में मदद करता है और दिल की परेशानियों में मदद कर सकता है व आंतों के कीड़ों के इलाज में भी मदद करता है।

मोदीकेयर के अन्य प्रोडक्ट :

Well FiberMore ProductsWell Triphala
Herbal Tea Latte कैसे प्रयोग करें :

Herbal Tea Latte का ½ चम्मच उबलती हुई चाय में डालें व कुछ देर में छान लें। आप इसे दूध में मिलाकर या केवल पानी में मिलाकर काढ़ा बना कर भी ले सकते हैं और अपनी इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं।

Herbal Tea Latte प्राइस :
MRP : 349 रू (100 gm)

More Products

इस प्रकार हमने जाना कि Modicare Herbal Tea Latte की सभी जड़ीबूटियाँ ताज़ा व 100% प्राकृतिक हैं तथा यह प्रोडक्ट कैफीन रहित है। जो हमें सारा दिन तरोताजा रखता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top