Slide Transition Definition: PowerPoint में अपने ऑन स्क्रीन प्रेज़न्टेशन के समय जब हम एक स्लाईड से दूसरी स्लाईड पर जाते हैं, तब दोनों के मध्य में दिखने वाले Motion Effect को Slide Transition कहते हैं। यह एक प्रकार के एनिमेशन के समान होता हैं, जोकि Presentation को जीवंत बनाता हैं।
पॉवरपॉइंट में विभिन्न प्रकार के Slide Transition का उपयोग किया जा सकता है। आप इन Transitions की स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं, उनमें साउन्ड के इफेक्ट को भी जोड़ सकते हैं। इस प्रकार आप अपने द्वारा दिए हुए Transitions के इफेक्ट को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
Slide Transitions Categories
पॉवरपॉइंट में Transition की तीन Categories होती हैँ। जो निम्न वर्णित हैं। आप Transitions tab के द्वारा इनका प्रयोग कर सकते हैं।
• Subtle: इस केटेगरी में पॉवरपॉइंट के बेसिक ट्रैन्ज़िशन होते हैं। यह बहुत साधारण से एनिमेशन होते हैं, जिनका प्रयोग आप दो Slides को मूव कराते समय दोनों के मध्य में कर सकते हैं।
• Exciting: इस केटेगरी में Complex Animations होते हैं, जिनको आप Slides के मध्य में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह देखने में Subtle केटेगरी से अधिक अच्छे लगते हैं। यद्यपि बहुत अधिक प्रयोग करने पर आपका प्रेज़न्टैशन कम प्रोफेशनल लग सकता है।
• Dynamic Content: इस फीचर के द्वारा दो एक समान लेआउट वाली स्लाईड के मध्य केवल Placeholder ही मूव करते हैं, स्लाईड नहीं।
How To apply a transition in Slide
- Slide Navigation Pane में स्लाईड को सेलेक्ट करें।
- Transitions टैब पर क्लिक करें, क्लिक करते ही Transition to This Slide ग्रुप ओपेन होगा। जिसमें डिफ़ॉल्ट रूप से None ऑप्शन सेलेक्ट होगा।
- अन्य Transitions को देखने के लिए ग्रुप के ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें।
- अब उस Transition पर क्लिक करें जिसे आप अपनी स्लाईड में अप्लाइ करना चाहते हैं। क्लिक करते ही ट्रैन्ज़िशन आपकी स्लाईड में प्रीव्यू होगा।
सभी Slides पर एक ही Transition देने के लिए Timing ग्रुप कि Apply to All command पर क्लिक करें। निम्न इमेज देखें –
How To Preview a Slide Transition
किसी भी Slide का ट्रैन्ज़िशन देखने के लिए निम्न मेथड का पालन करें –
- Transitions टैब पर Preview कमांड पर क्लिक करें। क्लिक करते ही ट्रैन्ज़िशन आपकी स्लाईड में दिखने लगेगा।
- इसके अतिरिक्त आप Play Animations कमांड पर क्लिक करके भी आप ट्रैन्ज़िशन का प्रीव्यू देख सकते हैं। Play Animations कमांड Slide Navigation Pane में Slide के लेफ्ट साइड में डिस्प्ले होती है।
How To Modify the Transition Effect
आप अपनी स्लाईड में दिए हुए ट्रैन्ज़िशन के इफेक्ट का direction बदल सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे –
- उस स्लाईड को सेलेक्ट करें जिसके transition effect को मॉडीफाइ करना है।
- अब Effect Options कमांड पर क्लिक करें व खुलने वाले मेन्यू में अपनी इच्छानुसार किसी भी ऑप्शन को चुनें। ऑप्शन पर क्लिक करते ही इफेक्ट का ऑप्शन आपकी स्लाईड में अप्लाइ हो जाएगा व उसका प्रीव्यू दिखेगा।
नोट: कुछ Transitions में आप उसके direction को मॉडीफ़ाई नहीं कर कसते हैं।
How To modify the transition duration
- उस स्लाईड को सेलेक्ट करें जिसको मॉडीफाइ करना है।
- अब Timing ग्रुप के Duration टेक्स्ट बॉक्स में ट्रैन्ज़िशन के लिए टाइम सेट करें
How To add sound in Slide Transition
- स्लाइड को सेलेक्ट जिसमें Sound इफेक्ट देना है।
- अब Timing ग्रुप में Sound ड्रॉप डाउन मेन्यू में साउन्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के लिए उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही साउन्ड इफेक्ट आपकी स्लाईड में अप्लाइ हो जाएगा। साउन्ड को सुनने के लिए प्रीव्यू पर क्लिक करें।
How To remove a Slide Transition
- उस स्लाईड को सेलेक्ट करें जिसका Transition रिमूव करना है।
- Tअब Transition to This Slide ग्रुप से None ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही Slide Transition रिमूव हो जाएगा
- सभी स्लाईड से transition को रिमूव करने के लिए किसी एक स्लाईड पर None transition को सेलेक्ट करें व Apply to All ऑप्शन पर क्लिक करें।
Related Articles
MS PowerPoint-Indrotuction | PowerPoint Ribbon Tabs | Slides Introduction | PowerPoint Themes