यदि आपके Windows 10 के टास्कबार में Battery Icon डिस्प्ले नहीं हो रही है तो सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि Icon छिपी(Hide) या Disable तो नहीं है।
यह जानने के लिए कि बैटरी आइकान हाइड है या नहीं Taskbar के ‘Show Hidden Icons’ के Up Arrow पर क्लिक करें। यदि, ग्रुप में icon है, तो उसको डिस्प्ले कराने के लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें।
- Windows 10 में Taskbar में किसी ब्लैंक स्थान पर राइट क्लिक करें।
- खुलने वाले मेन्यू में Taskbar settings ऑप्शन पर क्लिक करें। निम्न इमेज देखें –
नोट: Taskbar settings को Windows icon>Settings > Personalization > Taskbar के द्वारा भी एक्सेस किया जा सकता है।
- क्लिक करते ही Settings की Window ओपेन हो जाएगी। विंडो को स्क्रॉल करके Notification area पर ले जाएं।
- Notification area में Select which icons appear on the taskbar ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक नया पेज ओपेन होगा, अब खुलने वाले नए पेज को स्क्रॉल करके ‘Toggle’ स्विच ‘Power’ तक ले जाएं व स्विच को On करें।
- ऐसा करते ही Battery Icon डिस्प्ले होने लगेगी।
How to Show Battery Icon in Taskbar – Windows 10
अन्य मेथड के अनुसार आप Battery Icon को Disable व Re-enable कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप्स को अपनाएं –
- ‘Windows key + X’ को प्रेस करें व खुलने वाले मेन्यू में Device Manager पर क्लिक करें।
- Device Manager विंडो में Batteries केटेगरी को क्लिक करके expand करें।
- अब बैटरी केटेगरी के ऑप्शन Microsoft AC Adapter पर राइट क्लिक करें व Desable device ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक warning का डायलॉग बॉक्स ओपेन होगा जिसमें Yes पर क्लिक करें।
- इसी प्रकार Microsoft ACPI-Compliant Control Method Battery ऑप्शन पर भी राइट क्लिक करके Desable Device ऑप्शन पर क्लिक करें व Warning डायलॉग बॉक्स में Yes पर क्लिक करें।
- अब डिवाइस को फिर से इनैबल करने के लिए प्रत्येक ऑप्शन पर फिर से राइट क्लिक करके ‘Enable device’ को सेलेक्ट करें।
- ऐसा करते ही Battery Icon डिस्प्ले होने लगेगी। यदि आइकान डिस्प्ले नहीं होती है तो कम्प्यूटर को Restart करें।
How to add Toolbar in Taskbar | How To Change Computer Name