Page Break: इस पोस्ट में हम जानेंगें कि गूगल डॉक्स में पेज ब्रेक व सेक्शन ब्रेक कैसे इन्सर्ट करें।
पेज ब्रेक व सेक्शन ब्रेक का प्रयोग डॉक्यूमेंट को अलग-अलग भागों में विभाजित करने के लिए किया जाता है, जिससे उनमें आवश्यकतानुसार फोर्मेटिंग की जा सके व डॉक्यूमेंट को आसानी से समझने तथा पढ़ने योग्य बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त उसको भली प्रकार से डिज़ाइन किया जा सके। पेज के अनुसार हेडर फुटर का प्रयोग किया जा सके।
Google Docs में तीन प्रकार के ब्रेक्स का प्रयोग किया जाता है, जोकि इस प्रकार हैं –
• पेज ब्रेक
• सेक्शन ब्रेक (Next Page), सेक्शन ब्रेक (Continuous)
• Page break before a selected paragraph
नोट: ब्रेक का इस्तेमाल डॉक्यूमेंट के ‘Page Format’ में ही केवल किया जा सकता है, Pageless Format में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।.
Google Docs में पेज ब्रेक व सेक्शन ब्रेक कैसे इन्सर्ट करें
- अपने डॉक्यूमेंट में वहाँ पर क्लिक करें जहाँ से पेज को ब्रेक करना हैं या पेज ब्रेक इन्सर्ट करना है।
- ऊपर मेन्यू में Insert ऑप्शन पर क्लिक करें।
- खुलने वाले ड्रॉपडाउन मेन्यू में Break ऑप्शन पर होवर या क्लिक करें।
- अब Sub-Menu में ब्रेक का टाइप सेलेक्ट करें-
- Page Break (एक नया पेज इन्सर्ट होगा)
- Section Break (Next Page) – इस ऑप्शन से अगले पेज पर एक नया सेक्शन इन्सर्ट हो जाएगा।
- Section Break (Continuous) – इस ऑप्शन से वर्तमान पेज पर एक नया सेक्शन इन्सर्ट हो जाएगा।
- उपर्लिखित किसी भी टाइप पर क्लिक करते ही एक ब्रेक आपके डॉक्यूमेंट में इन्सर्ट हो जाएगा।

Break कैसे रिमूव करें – गूगल डॉक्स
- ब्रेक को Remove करने के लिए उसके नीचे क्लिक करें व Backspace key को तब तक प्रेस करें जब तक ब्रेक रिमूव न हो जाए।
- दूसरे तरीके के अनुसार ब्रेक के ऊपर के सेक्शन में क्लिक करें व Delete Key को तब तक प्रेस करें जब तक ब्रेक रिमूव न हो जाए।
Reference: Google Docs
Translate documents in Google Docs | How to Upload Files on Google Drive | How to Create files on Google Docs