How to Recover Unsaved Presentations in PowerPoint

Recover Unsaved Presentations: यदि कभी आप पॉवरपॉइंट में अपने प्रेज़न्टेशन पर कार्य कर रहें हों और किसी कारणवश आपको प्रेज़न्टैशन को सेव कर पाने का अवसर न मिले, उदाहरण के लिए विंडोस का क्रैश हो जाना, Application का रिस्पॉन्स न करना या पावर सप्लाइ का चले जाना आदि। ऐसी परिस्थिति में आप पॉवरपॉइंट में अपने बिना सेव किए हुए प्रेज़न्टैशन को फ़िर से Recover कर सकते हैं।

PowerPoint का ऑटो रिकवर फीचर आपकी फाइल्स को प्रत्येक 10 मिनट पर स्वतः ही सेव कर लेता है और जब आप दोबारा पॉवरपॉइंट को ओपेन करते हैं तो वह आपकी बिना सेव करी हुई फाइल को Document Recovery Window में ओपेन कर देता है, परंतु यह तभी संभव है जब आपकी AutoRecover फाइल मौजूद हो।

How to Recover Unsaved Presentations in PowerPoint

आप ऑटो रिकवर फाइल को स्वयं भी ओपेन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे

  • रिबन में फाइल बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही Recent ऑप्शन का पेज़ ओपेन होगा।
  • पेज़ के बाटम में Recover Unsaved Presentations बटन पर क्लिक करें।
Recover Unsaved Presentations
  • क्लिक करते ही Open Dialog box खुल जाएगा, अब बॉक्स में उस फ़ोल्डर को एक्सेस करें जिसमें आपकी AutoRecover फाइल्स सेव करी गई हैं।
  • फाइल को सेलेक्ट करें व ओपेन पर क्लिक करें।

नोट: यदि आप यह नहीं जानते कि आपकी AutoRecover फाइल्स कहाँ सेव करी गई हैं, तो निम्न स्टेप्स का पालन करें –

  • रिबन में File ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • खुलने वाले ड्रॉपडाउन मेन्यू में Options पर क्लिक करें।
Recover Unsaved Presentations
  • Options पर क्लिक करते ही पॉवरपॉइंट Options की विंडो ओपेन हो जाएगी।
  • विंडो के लेफ्ट साइड में दिख रहे Options में से Save पर क्लिक करें। निम्न इमेज देखे
  • Save पर क्लिक करते ही राइट साइड का पेज़ चेंज हो जाएगा।
  • जिसमें Save Presentations ग्रुप में AutoRecover File Location टेक्स्ट बॉक्स में आप फाइल की लोकेशन को देख सकते हैं व इसे चेंज भी कर सकते हैं।
    इसके अतिरिक्त आपकी ऑटोरिकवर फाइल्स कितनी देर में Save करी जाए, इसका टाइम भी आप सेट कर सकते हैं। इसके लिए ‘Save AutoRecover file information every’ टेक्स्ट बॉक्स में अपने अनुसार टाइम चेंज कर दें। इमेज देखें
Recover Unsaved Presentations

Related Articles

MS PowerPoint-Indrotuction | PowerPoint Ribbon Tabs | Slides Introduction | PowerPoint Themes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top