इस Tutorial में हम जानेगें कि MS Word में Highlighter का प्रयोग कैसे करें। सभी जानते हैं कि इसका प्रयोग टेक्स्ट को मार्क करने के लिए किया जाता है।
Ms Word 2010 में आप इस feature का प्रयोग बहुत आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें
- सबसे पहले उस टेक्स्ट को सेलेक्ट करें जिसे आप हाइलाइट करना चाहते हैं।
- स्क्रीन के टॉप में टूलबार में Home tab को सेलेक्ट करें।
- Text Highlighter बटन के पास बने Arrow पर क्लिक करें। निम्न इमेज देखें
- क्लिक करने के बाद आप देखेगें कि आपके द्वारा सेलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट Highlight हो जाएगा। बिल्कुल उसी प्रकार से जैसेकि आप पेपर पर हाइलाइटर का प्रयोग करते हैं।
Remove Highlighter Marking from Text
हाइलाइटर की मार्किंग को हटाने के लिए उस टेक्स्ट को सेलेक्ट करें जिससे आप मार्किंग को हटाना चाहते हैं।
- स्क्रीन के टॉप में टूलबार में Home tab को सेलेक्ट करें।
- Font ग्रुप में Text हाइलाइटर बटन के पास बने arrow पर क्लिक करें।
- खुलने वाली Popup विंडो में No Color पर क्लिक करें।
अब आप अपने डॉक्यूमेंट को देखें, हाइलाइटर Marking को आपके टेक्स्ट पर थी अब remove हो गई है।
How to Change font color
Highlighter व font color दोनों एक दूसरे से अलग – अलग हैं। आइए जानते हैं कि font color कैसे चेंज करते हैं।
- उस टेक्स्ट को सेलेक्ट करें, जिसका आप Font color बदलना चाहते हैं।
- टॉप टूलबार में Home Tab को सेलेक्ट करें।
- होम टैब में Font Group में font Color टैब के पास के Arrow को क्लिक करें।
- खुलने वाले Popup विंडो में अपने अनुसार color को सेलेक्ट करें।
- कलर पर क्लिक करते ही Font का color change हो जाएगा।