How to Insert Clipart in MS Word – Easy Steps

जब हम अपने डॉक्यूमेंट में इमेज का प्रयोग करते हैं तो डॉक्यूमेंट देखने में तो रोचक तो लगता ही है वरन पाठक उसको पढ़ने भी दिलचस्पी लेता है। आज इस पोस्ट में हम जानेगें How to insert clipart in MS Word।

Word में पहले से ही Built-in Clipart इमेज प्रायः सभी विषयों के बारे में होती हैं। अतः आप अपने डॉक्यूमेंट के लिए एक सही इमेज का चयन कर सकते हैं। यदि आपको अपनी मनपसंद इमेज नहीं मिलती है तो आप अपनी किसी फाइल से पिक्चर को इन्सर्ट कर सकते हैं।

How To Insert Clipart in MS Word

आप अपने डॉक्यूमेंट में महत्वपूर्ण जानकारी का ठीक प्रकार से वर्णन करने के लिए Clipart और Image को इन्सर्ट कर सकते हैं। आप अपने कंप्यूटर में स्टोर की गई पिक्चर को भी डॉक्यूमेंट में ऐड कर सकते हैं। एक बार इमेज ऐड करने के बाद, आप टेक्स्ट को फॉर्मेट कर सकते हैं।

डॉक्यूमेंट में Clipart को इन्सर्ट करने के लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें।

  • रिबन में Insert tab पर क्लिक करें।
  • Illustrations ग्रुप में Clip Art कमांड पर क्लिक करें।
Clipart in Ms Word
Clipart in Ms Word
  • क्लिक करते ही Clip Art का ऑप्शन आपके डॉक्यूमेंट के राइट साइड में Task Pane में ओपेन हो जाएगा।
  • Search for टेक्स्ट बॉक्स में अपनी इमेज से संबंधित कीवर्ड टाइप करें।
  • Results should be: फील्ड के ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें।
  • अपनी इमेज के लिए Media type सेलेक्ट करें।
Clipart in Ms Word
Clipart in Ms Word
  • यदि आप अपने कंटेन्ट में Bing के कंटेन्ट को भी जोड़ना चाहते हैं तो ‘Include Bing Content’ ऑप्शन के पास के चेक बॉक्स को सेलेक्ट करें।
  • अब Go ऑप्शन पर क्लिक करें।
Clipart in Ms Word
Clipart in Ms Word

क्लिक करते ही आपके कीवर्ड से संबंधित इमेज नीचे सर्च बॉक्स में डिस्प्ले होने लगेगीं। सर्च बॉक्स में डिस्प्ले हो रही इमेज को डॉक्यूमेंट में इन्सर्ट करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें

  1. डॉक्यूमेंट में insertion point को वहाँ पर प्लेस करें जहाँ पर आप Clipart को इन्सर्ट करना चाहते हैं।
  2. सर्च बॉक्स में इमेज पर क्लिक करें। क्लिक करते ही इमेज आपके डॉक्यूमेंट में इन्सर्ट हो जाएगी।

नोट: सर्च बॉक्स में डिस्प्ले हो रही इमेज के पास के scroll Bar पर क्लिक करके आप अन्य इमेज भी देख सकते हैं।

How To Insert Image in Word

कम्प्यूटर में स्टोर की गई किसी भी इमेज को अपने डॉक्यूमेंट में इन्सर्ट करने के लिए निम्न स्टेप्स का अनुसरण करें-

  1. डॉक्यूमेंट में insertion point को वहाँ पर प्लेस करें पर जहाँ आप इमेज को इन्सर्ट करना चाहते हैं।
  2. Insert टैब पर क्लिक करें।
  3. अब Illustrations ग्रुप में Picture कमांड पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही Insert Picture का dialog box ओपेन हो जाएगा।
  5. अपनी इच्छित इमेज को सेलेक्ट करें व इन्सर्ट पर क्लिक करें।
Insert Comments in wordInsert Bookmark in word
Insert Watermark in wordInsert Wordart in Word

How To Resize an Image

इमेज का साइज़ बदलने के लिए सबसे पहले इमेज को सेलेक्ट करें। सेलेक्ट करते ही इमेज के चारों ओर sizing Handles दिखने लगेगें।
कॉर्नर के किसी भी हैन्डल को क्लिक व ड्रैग करें। ऐसा करते ही इमेज का साइज़ बदलने लगेगा।

इमेज का साइज़ Horizontally या Vertically बदलने के लिए, साइड के Sizing handles का इस्तेमाल करें।

How To Change Text Wrapping Settings

जब आप कोई इमेज इन्सर्ट करते हैं तो आपने देखा होगा कि उस इमेज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना बहुत ही मुश्किल होता है। ऐसा इमेज के Text Wrapping फीचर के कारण होता हैं।
इमेज को दूसरे स्थान पर स्वतंत्र रूप से ले जाने के लिए उसकी Text wrapping setting में बदलाव करने पड़ेगें। आइए जानते हैं कैसे –

How to wrap text around an image:

  1. सबसे पहले इमेज को सेलेक्ट करें।
  2. सेलेक्ट करते ही Format टैब रिबन में डिस्प्ले होने लगेगी। Format टैब पर क्लिक करें।
  3. Arrange ग्रुप में Wrap Text कमांड पर क्लिक करें।
  4. खुलने वाले मेन्यू में इच्छित ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. डॉक्यूमेंट का टेक्स्ट आपके सेलेक्ट करे हुए ऑप्शन के अनुसार ऐडजस्ट हो जाएगा।
  6. आप प्रत्येक ऑप्शन को क्लिक करके चेक कर सकते हैं कि टेक्स्ट किस प्रकार से wrap होता है।
Clipart in MS Word

नोट: यदि आपका टेक्स्ट आपके अनुसार रैप नहीं होता है तो Wrap Text कमांड पर क्लिक करें व खुलने वाले मेन्यू में More Layout Options पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही Layout का निम्न Dialog box ओपेन हो जाएगा। जिसमें आप अपने अनुसार एकदम ठीक सेटिंग कर सकते हैं।

Clipart in MS Word

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top