यह कहना गलत नही होगा कि Input and Output Devices के बिना एक कम्प्यूटर कार्य नहीं कर सकता है। एक कम्प्यूटर सिस्टम दोनों के संयुक्त उपयोग पर आधारित है।
Input डिवाइस का इस्तेमाल करके हम कम्प्यूटर को कोई कार्य करने का निर्देश देते हैं व Output डिवाइस के माध्यम से कम्प्यूटर को दिए गए Instructions का रिजल्ट हमको देता है।
Input and Output Devices
इस आर्टिकल में हम विभिन्न Input and Output Devices, जिनको कम्प्यूटर से कनेक्ट किया जा सकता है, उनके कार्यों के बारे में जानेगें। आइए सबसे पहले जानते हैं कि Input और Output डिवाइस क्या होती हैं –
Input Device क्या होती है: Hardware का वह पार्ट जिसकी सहायता से हम कम्प्यूटर को Instructions दे सकते हैं, उसे Input Device कहा जाता है। उदाहरण के लिए – कीबोर्ड, माउस आदि
Output Device क्या होती है: हार्डवेयर का वह पार्ट जिस पर हमारे दिए गए Instructions का रिजल्ट प्रोसेसिंग होने के पश्चात डिस्प्ले होता है, उसे Output Device कहते हैं। यह आउटपुट टेक्स्ट, इमेज, प्रिन्टआउट, Audio या Video कुछ भी हो सकता है।
कुछ आउटपुट डिवाइसेस(Output Device) के नाम इस प्रकार हैं – मॉनिटर, प्रिंटर, प्रोजेक्टर आदि
List of Input Devices
कुछ इनपुट डिवाइसेस की लिस्ट जिनका इस्तेमाल प्रायः किया जाता है, वे इस प्रकार हैं –
Keyboard
• Keyboard हार्डवेयर की एक ऐसी डिवाइस है जिसमें विभिन्न प्रकार के बटन होते हैं, जिनको Keys कहा जाता है। प्रत्येक Key वर्णमाला के अक्षरों, नंबरों, व कई प्रकार की commands के प्रयोग की जाती हैं, व इनका ही प्रयोग करके कम्प्यूटर को विभिन्न प्रकार के कार्य करने किए command दी जाती हैं।
• यह लगभग एक टाइपराइटर के समान ही होता है। इसे टाइपराइटर का रूपांतरित स्वरूप कहा जा सकता है।
• कम्प्यूटर को commands देने के लिए यह एक आवश्यक Input Device है।
• Keyboards कई प्रकार के होते हैं। जिनमें से कुछ कॉमन कीबोर्ड इस प्रकार हैं- QWERTY Keyboard, AZERTY Keyboard व DVORAK Keyboard
Mouse
• माउस को pointing device भी कह सकते हैं।
• इसका प्रयोग करके हम कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिख रही Icons, Files, Applications पर क्लिक करके उनका उपयोग कर सकते हैं।
• माउस में उपर की साइड में तीन बटन होते हैं व इसकी बॉटम में एक ट्रैक बॉल होती है जिसकी सहायता से ही माउस मूव कर पाता है।
• लैपटॉप में touchpad माउस का कार्य करता है। यद्यपि आप लैपटॉप में भी माउस को कनेक्ट कर सकते हैं।
• Mouse भी कई प्रकार के होते हैं। जिनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं- Trackball Mouse, Mechanical Mouse, Optical Mouse तथा Cordless या Wireless Mouse
Joy Stick
• Joystick भी माउस के समान pointing डिवाइस है।
• joystick का उपयोग मुख्यतयः कम्प्यूटर गेम्स में किया जाता है।
• इस इनपुट डिवाइस में एक स्टिक होती है जी एक spherical बेस से जुड़ी हुई होती है। बेस एक सॉकेट में फिट होता है, जिसके कारण इसे अलग-अलग दिशाओं में घुमाया जा सकता है।
• इस स्टिक में बटन व ट्रिगर भी होते हैं।
• कम्प्यूटर के अलावा इसका उपयोग एरोप्लेन, व्हीलचेयर, trucks आदि में भी किया जाता है।
Microphone
• इस इनपुट डिवाइस के द्वारा कोई भी साउन्ड कम्प्यूटर में डिजिटल फॉर्म में स्टोर की जा सकती है। आजकल इसका उपयोग तो बहुत ही कॉमन हो गया है।
• इसके द्वारा साउन्ड को audio सिग्नल में कन्वर्ट किया जाता है। Audio सिग्नल डिजिटल डेटा में कन्वर्ट होकर कम्प्यूटर में स्टोर होते हैं।
• माइक्रफोन के द्वारा रिकार्ड कि हुई साउन्ड को पुनः रिकार्ड करने के लिए amplifiers कि आवश्यकता होती है।
Light Pen
• जैसाकि इसके नाम से पता चलता है कि यह एक पेन के समान होती है।
• इसकी टिप पर लाइट सेन्सिटिव सेन्सर लगे होते है। जिसके कारण ही यह कम्प्यूटर के साथ इनरैक्ट कर पाता है।
• इसका उपयोग सीधे स्क्रीन पर किया जाता है।
• इसकी लाइट सेन्सिटिव टिप कम्प्यूटर पर ऑब्जेक्ट कि लोकैशन को डिटेक्ट कर लेती है और उससे संबंधित सिग्नल को CPU को भेजती है।
Barcode Reader
• यह एक प्रकार का optical स्कैनर होता है।
• यह bar codes में दी गई इनफार्मेशन को पढ़ सकता है।
• इस डिवाइस का बेसिक कार्य बारकोड पर लाइट डालना होता है व इसके द्वारा यह बारकोड पर दिए गए विवरण को पढ़ सकता है।
Scanner
• यह डिवाइस images, या टेक्स्ट डॉक्युमेंट्स को स्कैन करके उनको डिजिटल signals में कन्वर्ट कर देती है।
• इसके द्वारा कन्वर्ट किया हुआ डॉक्यूमेंट कम्प्यूटर स्क्रीन पर देखा जा सकता है या उसका प्रिन्टआउट भी निकाल जा सकता है।
• यह डिवाइस images को डिजिटल रूप में कन्वर्ट करने के लिए OCR(optical character recognition) टेकनीक का इस्तेमाल करती है।
• कुछ स्कैनर के नाम इस प्रकार हैं – फ्लॅटबेड स्कैनर(Flatbed Scanner), हैंडहेल्ड स्कैनर(Handheld Scanner) ड्रम स्कैनर, शीटबफ़ेड स्कैनर, फोटो स्कैनर आदि
उपर्युक्त सभी Input Devices आमतौर पर इस्तेमाल की जाती हैं। इसी प्रकार के अन्य उपकरण भी इनपुट डिवाइस में गिने जा सकते हैं। इनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं – डिजिटाइज़र, मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन (MICR), ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर (OCR), डिजिटल कैमरा, पैडल, स्टीयरिंग व्हील, जेस्चर रिकग्निशन डिवाइस, लाइट गन, टच पैड, रिमोट, टच स्क्रीन, VR, वेबकैम, बायोमेट्रिक डिवाइस आदि