National River of India – गंगा

भारतीय प्रधान मंत्री श्री मनमोहन सिंह जी ने 4 नवंबर, 2008 को गंगा नदी को भारत की राष्ट्रीय नदी(National River of India) घोषित किया था। तब ही से इसे भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों में से एक माना गया।

2008 में तत्कालीन भारतीय प्रधान मंत्री ने गंगा एक्शन प्लान (GAP) के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए, गंगा को भारत की राष्ट्रीय नदी घोषित किया। गंगा पवित्रता और आध्यात्मिकता का प्रतीक है व भारत की सबसे पवित्र नदियों में इसको गिना जाता है।

National River of India

National River of India

मूल रूप से 1986 में भारत के पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी ने गंगा एक्शन प्लान को शुरू किया था। गंगा एक्शन प्लान चरण- I में निम्न बातों को शामिल किया गया था:

  • नदी के प्रदूषण को कम करना
  • नदी के पानी की गुणवत्ता को बहाल करना
  • पानी की गुणवत्ता में सुधार करना
  • घरेलू सीवेज को रोकना, Divert करना
  • इन्डस्ट्रीअल वेस्ट को नदी में जाने से रोकना
  • नदी में Non-Point Pollutants(जैसे कि ऑइल, Pesticides, इन्सेक्टिसाइड, Pet Waste आदि) के प्रवेश को रोकना
  • नदी को शुद्ध व स्वच्छ रखने के लिए अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना।
  • नई सीवेज ट्रीट्मन्ट टेक्नॉलजी का विकास करना।
  • प्रदूषण को कम करने के लिए नरम खोल वाले कछुओं का पुनर्वास करना।
  • रिसोर्स की पुनर्प्राप्ति के लिए में गंगा का उपयोग करना ताकि ऊर्जा उत्पादन के लिए मीथेन का उत्पादन किया जा सके।
  • इसी तरह की कार्य योजनाओं को गंगा नदी के अन्य हिस्सों पर भी को लागू करना।

Ganga Action Plan (GAP) Phase – I

GAP Phase– I के कुछ प्रमुख Facts निम्न वर्णित हैं –

गंगा एक्शन प्लान फेज – I शुरू करने का समय जून 1985 में GAP की शुरूआत हुई थी। फेज – I में 25 कस्बों को कवर किया गया था।

  • UP के 6 शहर
  • 4 शहर बिहार के
  • 15 शहर पश्चिम बंगाल के

Ganga Action Plan (GAP) Phase – II

  • 1993 में शुरू करे गए GAP के दूसरे चरण में , 7 राज्य शामिल थे जिनमें उत्तराखंड , यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और हरियाणा शामिल हैं।
  • दूसरे चरण में गंगा की सहायक नदियों के लिए गंगा कार्य योजना बनाई गई। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत नैशनल रिवर कंजर्वेशन प्लान( National River Conservation) की शुरूआत की गई थी।
  • इसमें गंगा की सहायक नदियाँ(Tributaries of Ganga) – यमुना, महानंदा , गोमती , दामोदर शामिल थीं ।

नोट: 2016 में गंगा NGRBA को भंग कर दिया गया और National River of India गंगा के कायाकल्प, संरक्षण व मैनिज्मन्ट के लिए राष्ट्रीय परिषद(National Council), जिसे National Ganga Council भी कहा जाता है, का गठन किया गया।

National Calander of India

National River of India – Ganga – कुछ रोचक तथ्य

भारत की राष्ट्रीय नदी के बारे में कुछ रोचक तथ्यों का उल्लेख निम्नलिखित है:

  • भारत और बांग्लादेश के मध्य से होकर बहने वाली नदी गंगा, भारत की राष्ट्रीय नदी है।
  • यह नदी हिमालय, गंगा के मैदानों से होकर बहती है और बंगाल की खाड़ी में गिरती है
  • भारतीय गंगा नदी को माँ के समान मानते व उनकी पूजा करते हैं।
  • भारतीय संस्कृति के अनुसार गंगा नदी में डुबकी लगाने से पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
  • River Ganga के किनारे कई पवित्र स्थान जैसेकि गंगोत्री, हरिद्वार, प्रयागराज, वाराणसी, काली घाट आदि स्थित हैं।
  • गंगा नदी को सभी नदियों में सबसे पवित्र नदी का स्थान प्राप्त हैं।
  • ऋग्वेद में भी गंगा नदी का उल्लेख है।
  • भागीरथी नदी के नाम से यह गंगोत्री ग्लेशियर से शुरू होती है।
  • गंगा नदी के पांच संगमों के नाम इस प्रकार हैं: विष्णुप्रयाग, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग
  • घाघरा नदी को गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी के रूप में जाना जाता है।
Currency Symbol of IndiaNational Bird of IndiaNational Emblem of IndiaNational River of India
National Flag of IndiaNational Song of indiaConstitution of IndiaCalander of India

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top