PowerPoint में कई तरह के टूल्स और फीचर्स हैं जो आपके प्रेज़न्टैशन को बहुत आकर्षक बना सकते हैं। उनमें से, images को Custom Shapes में क्रॉप करने की क्षमता आपकी स्लाइड्स को अधिक आकर्षक बना सकती है। फिर चाहे आप अपने presentation के डिज़ाइन को बेहतर बनाना चाहते हों या अपने कंटेन्ट को प्रोफेशनल दिखाना चाहते हों, उसके लिये आपको images को प्रभावी ढंग से क्रॉप करना सीखना ज़रूरी है।
Step to Step to crop images into custom shapes in Powerpoint
PowerPoint में images को Custom Shapes में क्रॉप करने के लिए इन आसान चरणों का पालन करें:
1. Image इन्सर्ट करें: अपना प्रेज़न्टैशन ओपेन करें और स्लाईड में उस image को इन्सर्ट करें जिसे आप क्रॉप करना चाहते हैं, इमेज इन्सर्ट करने के लिये
* रिबन पर Insert टैब पर क्लिक करें।
* अब Pictures पर क्लिक करें और अपने कंप्यूटर या ऑनलाइन सोर्स से इमेज चुनें।
2. Image सेलेक्ट करें
जब इमेज स्लाईड में इन्सर्ट हो जाए तो उसे सेलेक्ट करने के लिये क्लिक करें। क्लिक करते ही रिबन में Picture Format टैब डिस्प्ले होने लगेगी।
3. Shape चुनें और Crop करें
- Picture Format टैब पर क्लिक करें।
- अब Size ग्रुप के Crop बटन के ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें।
- खुलने वाले मेन्यू में Crop to Shape ऑप्शन पर होवर करें।
- क्लिक करते ही शेप्स की एक गैलरी खुलेगी। जिसमें अपनी पसंद की आकृति चुनें, जैसेकि सर्कल, त्रिभुज, स्टार आदि।
4. Image को शेप में Adjust करें
इमेज को Custom Shapes में क्रॉप करने के बाद, आपको उसकी पोज़ीशन और साइज़ को पूरी तरह से फिट करने के लिए adjust करने की आवश्यकता हो सकती है। ऐसा करने के लिए:
1. क्रॉप की गई इमेज पर क्लिक करें।
2. इमेज की position को शेप में adjust करने के लिए उसे ड्रैग करें।
3. शेप का साइज़ बदलने के लिए कोने के हैंडल का उपयोग करें। उसे बड़ा या छोटा करने के लिए शेप के हैंडल पर क्लिक करें और खींचें।
5. Cropped Image को Style दें
इमेज को कस्टम shape में क्रॉप करने के पश्चात आप उसमें अन्य इफेक्ट भी जोड़ सकते हैं, जैसेकि –
- Add a border: शेप में बॉर्डर जोड़ने के लिये Picture Format टैब में “Picture Border” ऑप्शन का प्रयोग किया जा सकता है।
- Apply a shadow: Picture Effects ऑप्शन के द्वारा आप अपनी क्रॉप की हुई इमेज में शैडो जोड़ सकते हैं।
- Experiment with fills: और अधिक effects के लिये आप Fills ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं।
Custom Shapes Cropping के फायदे
Images को क्रॉप करने से तात्पर्य केवल Images के अनावश्यक भागों को आकार देने या ट्रिम करने के से नहीं है बल्कि यह लोगों का ध्यान केंद्रित करने, स्थिरता बनाए रखने और स्लाइड की थीम को सुदृढ़ करने का एक तरीका भी है। PowerPoint में आप images को विभिन्न आकृतियों जैसे सर्कल, स्पीच बबल, स्टार, एरो आदि में क्रॉप करने की सुविधा देता है।
कस्टम शेप में इमेज क्रॉप करने के फायदे यह हैं:
• अपने डिज़ाइन को व्यक्तिगत(Personalize) बना सकते हैं। आप अपने presentation के अनुरूप images को तैयार कर सकते हैं।
• मुख्य एलिमेंट्स को हाइलाइट कर सकते हैं। किसी इमेज के विशिष्ट भागों पर लोगों का ध्यान आकर्षित करवा सकते हैं।
• आप इमेज के अप्रासंगिक जगहों को हटाकर अपनी स्लाइड के लेआउट को ठीक कर स्पेस बचा सकते है।
Best Results के लिए Tips
Custom Shapes फीचर से अधिकतम लाभ लेने के लिये आप निम्न सुझावों को ध्यान में रखें-
- High-resolution वाली इमेजेस का प्रयोग करें।
- इस बात का ध्यान रखें कि आपकी क्रॉप की हुई इमेज स्लाईड के अन्य एलिमेंट्स के अनुपात में हो अर्थात न तो बहुत बड़ी हो और न ही बहुत ही छोटी हो।
- अपनी स्लाईड में बहुत अधिक क्रॉप की हुई images का प्रयोग न करें।
Related Articles
MS PowerPoint-Indrotuction | PowerPoint Ribbon Tabs | Slides Introduction | PowerPoint Themes