इस पोस्ट में हम जानेगें कि PowerPoint के किसी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट में Animation Effect को कैसे ऐड करें। पावरपॉइंट में क्लिप आर्ट, शेप, पिक्चर आदि को एनिमेट किया जा सकता है, जिससे आपका प्रेजेंटेशन आकर्षक लग सकता है।
Types of animations
पॉवरपॉइंट में चार प्रकार के Animation Effects – “Entrance, Exit, Emphasis व Motion Paths” का प्रयोग किया जा सकता है, जो निम्न वर्णित हैं-
• Entrance: इस इफेक्ट के द्वारा यह नियंत्रित किया जा सकता है कि कोई ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट, स्लाईड में किस प्रकार से इंटर करे।
• Emphasis: ये एनिमेशन तब होते हैं जब ऑब्जेक्ट स्लाइड पर होता है और माउस द्वारा क्लिक करने से Animate होता है। उदाहरण के लिए, आप माउस क्लिक के द्वारा किसी ऑब्जेक्ट को स्पिन कर सकते हैं।
• Exit: इस इफेक्ट के द्वारा यह नियंत्रित किया जा सकता है कि कोई ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट स्लाईड से Exit करते समय किस प्रकार से Animate करे।
• Motion Paths: इस इफेक्ट मे ऑब्जेक्ट एक पूर्व निर्धारित Path पर मूव करता है।
How to apply an Animation Effect in PowerPoint
- सबसे पहले Object को सेलेक्ट करें।
- अब रिबन में Animation टैब पर क्लिक करें। क्लिक करते ही Animation ग्रुप डिस्प्ले होने लगेगा।
- पॉवरपॉइंट में उपलब्ध एनिमेशन इफेक्ट देखने के लिए Animation ग्रुप के More ड्रॉपन डाउन एरो पर क्लिक करें।

- क्लिक करते ही ड्रॉप डाउन मेन्यू में एनिमेशन की सभी केटेगरी डिस्प्ले होने लगेगीं। जिसमें से आप वांछित एनिमेशन इफेक्ट सेलेक्ट कर सकते हैं।
नोट: मेन्यू के बॉटम में आप अन्य Effects को भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

- एनिमेशन सेलेक्ट होते ही ऑब्जेक्ट के पास में एक नंबर दिखने लगेगा व Slide pane में स्लाईड के पास एक स्टार दिखने लगेगा जोकि यह दर्शाता है कि इसमें एनिमेशन इफेक्ट दिया गया है।

यदि आप किसी ऑब्जेक्ट पर एक से अधिक एनिमेशन इफेक्ट को देना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स का पालन करें –
- उस ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करें जिस पर एक से अधिक एनिमेशन देना है।
- अब एनिमेशन टैब पर क्लिक करें।
- Advanced Animation ग्रुप में Add Animation कमांड पर अन्य एनिमेशन को देखने के लिए क्लिक करें।
- अपने वांछित एनिमेशन को सेलेक्ट करें।

- यदि आपके ऑब्जेक्ट पर एक से ज्यादा Effects हैं तो प्रत्येक इफेक्ट के लिए उनके क्रम के अनुसार अलग-अलग नंबर होगा।

How to reorder the Animations
एनिमेशन के क्रम को बदलने के लिए निम्न स्टेप्स को अपनाएं –
- एनिमेशन के उस नंबर को सेलेक्ट करें जिसका क्रम आप बदलना चाहते हैं।
- एनिमेशन टैब पर क्लिक करें।
- अब Timing ग्रुप के Reorder Animation ऑप्शन में Move Earlier या Move Later कमांड को चुनें।

How to preview Animations
किसी भी ऑब्जेक्ट में जो एनिमेशन इफेक्ट दिए गए हैं, उनको स्लाईड शो के समय देखा जा सकता है, व इसके अतिरिक्त आप वर्तमान स्लाईड का प्रीव्यू भी देख सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप्स देखें
- उस स्लाईड पर क्लिक करें जिसका प्रीव्यू देखना है।
- एनिमेशन टैब पर क्लिक करें।
- Preview ग्रुप में Preview कमांड पर क्लिक करें।

Related Articles
MS PowerPoint-Indrotuction | PowerPoint Ribbon Tabs | Slides Introduction | PowerPoint Themes