Hide a Slide: स्लाईड को हाइड करने की आवश्यकता तब होती है जब हम पॉवरपॉइंट प्रेज़न्टेशन की किसी स्लाईड को स्लाईड शो के दौरान अपने दर्शकों को नहीं दिखाना चाहते हैं। परंतु वह स्लाईड हमारे स्वयं के लिए आवश्यक है। ऐसे में हम उस स्लाईड को हाइड कर सकते हैं व जरूरत पड़ने पर उसको Unhide भी कर सकते हैं।
How To Hide a Slide In PowerPoint
PowerPoint में स्लाईड को Hide या Unhide कई प्रकार से किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे –
पहला तरीका – From Normal View
- यदि आपने अपना प्रेज़न्टेशन नॉर्मल व्यू में ओपेन करा हुआ है, तो आपके प्रेज़न्टैशन की सभी स्लाईड लेफ्ट साइड में नेवीगेशन पेन में डिस्प्ले होंगी।
नोट: प्रेज़न्टैशन को नॉर्मल व्यू में ओपेन करने के लिए View टैब पर क्लिक करें, अब ‘Presentation Views’ ग्रुप में ‘Normal’ ऑप्शन पर क्लिक करें। आपका प्रेज़न्टैशन नॉर्मल व्यू में ओपन हो जाएगा। इमेज देखें –
- नेवीगेशन पेन में जिस स्लाईड को हाइड करना है, उसके नंबर पर या स्लाईड पर राइट क्लिक करें।
- अब खुलने वाले मेन्यू में ‘Hide Slide’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसाकि निम्न इमेज में दिखाया गया है –
- ऑप्शन सेलेक्ट करते ही स्लाईड हाइड हो जाएगी व स्लाईड के नंबर पर एक Slash “\” डिस्प्ले होने लगेगा। स्लैश का तात्पर्य है कि स्लाईड हाइड करी गई है। निम्न इमेज देखें –
- एक साथ कई सारी स्लाईड्स को हाइड करने के लिए Ctrl Key को प्रेस व होल्ड करें व Slides को सेलेक्ट करें। इसके पश्चात राइट क्लिक करके ‘Hide slide’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- ‘Hide Slide’ एक Toggle ऑप्शन है। स्लाईड को Unhide करने के लिए इस पर फिर से क्लिक करें।
दूसरा तरीका – Use Slide Sorter View
- अपना प्रेज़न्टैशन ओपेन करें व View टैब पर क्लिक करें।
- अब ‘Presentation Views’ ग्रुप में Slide Sorter ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही सारी slides ग्रिड में डिस्प्ले होने लगेंगी। निम्न इमेज देखें –
- जिस स्लाईड को Hide करना है, उसे सेलेक्ट करें व राइट क्लिक करें तथा Hide Slide ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
Shortcut key to Hide a Slide
उस स्लाईड को सेलेक्ट करें जिसे आप हाइड करना चाहते हैं, फिर कीबोर्ड पर ‘ALT+S+H’ Keys को प्रेस करें आपकी slides हाइड हो जाएंगी।
Slides को Unhide करने के लिए ‘ALT+S+H’ Keys को पुनः प्रेस करें।
How to Hide a Presentation in PowerPoint
Slide Show के समय यदि आप अपने Presentation को कुछ देर के लिए Hide करना चाहते है तो निम्न Keys का प्रयोग करें-
- आप अपने PowerPoint Presentation को कुछ देर के लिए Hide करने के लिए कीबोर्ड पर ‘W’ key को प्रेस करें। प्रेस करते ही एक खाली सफेद स्लाईड (Blank White Slide) स्क्रीन पर डिस्प्ले होने लगेगी व आपका प्रेज़न्टेशन कुछ समय के Hide हो जाएगा।
- प्रेज़न्टेशन को पुनः उसी स्थान से स्टार्ट करने के लिए ‘W’ Key को फिर से प्रेस करें।
- इसी प्रकार आप ‘B’ Key का भी प्रयोग कर सकते हैं, ‘B’ key प्रेस करते ही आपका प्रेज़न्टेशन हाइड हो जाएगा व काले रंग की एक खाली स्लाईड डिस्प्ले होने लगेगी। प्रेज़न्टेशन को पुनः उसी स्थान से स्टार्ट करने के लिए ‘B’ Key को फिर से प्रेस करें।
Related Articles
MS PowerPoint-Indrotuction | PowerPoint Ribbon Tabs | Slides Introduction | PowerPoint Themes