How to Add a Drop Cap in MS Word 2010

एमएस Word में Drop Cap फीचर उपयोग बहुत आसानी से किया जा सकता है। ड्रॉप कैप एक बड़ा कैपिटल लेटर या शब्द होता है, जिसका उपयोग पैराग्राफ के पहले अक्षर या शब्द पर सजावट के रूप में किया जाता है।

ड्रॉप कैप में अक्षर के स्थान पर शब्द का भी प्रयोग किया जा सकता है। यह कैप दो या दो से अधिक Lines की जगह(Spacing) को घेरता है। यद्यपि इस स्पैसिंग को अपने अनुसार सेट भी किया जा सकता है।

Add a Drop Cap

आइए जानते है कि ड्रॉप कैप का प्रयोग कैसे करते हैं –

  1. अपना डॉक्यूमेंट ओपेन करें।
  2. पैराग्राफ के पहले अक्षर या शब्द को सेलेक्ट करें।
  3. अब रिबन में Insert टैब पर क्लिक करें।
  4. Insert टैब के Text ग्रुप में Drop Cap ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. खुलने वाले मेन्यू में निम्न ऑप्शन डिस्प्ले होंगे।
  • None
  • Dropped
  • In margin
  • Drop Cap Options
Drop-Cap

• None ऑप्शन का प्रयोग ड्रॉप कैप को हटाने के लिए किया जाता है।

• Dropped ऑप्शन से आपका ड्रॉप कैप पैराग्राफ में फिट होगा। निम्न इमेज देखें-

Drop-Cap

• In Margin ऑप्शन से ड्रॉप कैप पैराग्राफ के बाहर पेज़ के मार्जिन में फिट होगा। इमेज देखें-

Drop-Cap

• यदि आप ड्रॉप कैप की Font को बदलना चाहते हैं या ड्रॉप कैप कितनी लाइंस में फिट हो अथवा वह टेक्स्ट से कितना दूर हो, इन सबकी सेटिंग के लिए आपको “Drop Cap Options…” का प्रयोग करना चाहिए। निम्न इमेज देखें –

Drop-Cap

Font Option: इसके द्वारा आप ड्रॉप कैप की फॉन्ट बदल सकते हैं।

Lines to Drop: इस ऑप्शन के द्वारा अक्षर या शब्द कितनी लाइंस तक ड्रॉप हो यह सेट किया जा सकता है।

Distance From Text: ड्रॉप कैप पैराग्राफ के टेक्स्ट से कितनी दूर हो, यह इस ऑप्शन के द्वारा सेट किया जा सकता है।

Reference: What is Drop Cap

अन्य आर्टिकल:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top