क्या आप जानते हैं कि हम PowerPoint में प्रेज़न्टैशन के अतिरिक्त Photo Album भी बना सकते हैं। फिर वह फोटो एलबम आपके परिवार का हो या कोई विजुअल पोर्टफ़ोलियो हो, पॉवरपॉइंट में वह बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है।
इस ब्लॉग पोस्ट में हम पॉवरपॉइंट में Photo Album बनाने के स्टेप्स के बारे में जानेंगें।
Photo Album in PowerPoint
Step 1: Open a new Presentation
- पावरपोईंट एपलीकेशन को ओपेन करें।
- अब फाइल टैब से New प्रेज़न्टैशन को ओपेन करें।
- ब्लैंक या Pre-Designed Template को चुनें।
Step 2: Insert the Photo Album
- टूलबार में Insert टैब पर क्लिक करें।
- अब Images ग्रुप में Photo Album ऑप्शन पर क्लिक करें और ड्रॉपडाउन मेन्यू से New Photo Album ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- New Photo Album ऑप्शन पर क्लिक करते ही Photo Album डायलॉग बॉक्स ओपेन होगा।
Step 3: Add Photos to Your Album
- Photo Album डायलॉग बॉक्स में File/Disk बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही Insert New Pictures डायलॉग बॉक्स ओपेन होगा।
- डायलॉग बॉक्स में अपने फ़ोल्डर से पिक्चर्स सेलेक्ट करें।
- आप कई सारी पिक्चर्स Shift key या Ctrl key की मदद से एक साथ सेलेक्ट कर सकते हैं।
- Photos को सेलेक्ट करने के पश्चात Insert बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही सभी पिक्चर्स Photo Album डायलॉग बॉक्स में डिस्प्ले होने लगेगी।
Step 4: How to Organize and Customize Photo Album
- Rearrange Photos: आप अपनी फ़ोटोज़ को सेलेक्ट करके Up व Down एरो keys के द्वारा आप ऊपर नीचे मूव कर सकते हैं।
- Picture Layout: प्रत्येक स्लाइड पर आप अपनी फ़ोटोज़ के लिये लेआउट चुन सकते हैं। आप प्रत्येक स्लाइड पर एक, दो या दो से अधिक फ़ोटोज़ को शो कर सकते हैं। यह ऑप्शन उसी डायलॉग बॉक्स में पिक्चर लेआउट ड्रॉपडाउन के अंतर्गत पाया जाता है।
- Frame Shape: अपने एल्बम के लुक को बेहतर बनाने के लिए, आप तस्वीरों के चारों ओर बॉर्डर या Shapes जोड़ सकते हैं। यह ऑप्शन फ़्रेम शेप ड्रॉपडाउन के अंतर्गत उपलब्ध होता है, जहाँ आप आयताकार, Ovals आदि Shapes को चुन सकते हैं।
- Captions: अगर आप अपनी तस्वीरों में कैप्शन जोड़ना चाहते हैं, तो सभी तस्वीरों के नीचे कैप्शन लेबल वाले बॉक्स को चेक करें। एल्बम बनाने के बाद आप इन कैप्शन को एडिट कर सकते हैं।
Step 5: Create the Photo Album
जब आप फ़ोटोज़ को सेलेक्टकर लें, तो Create बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही पावरपॉइंट स्वतः ही आपकी चुनी हुई तस्वीरों के साथ स्लाइड तैयार करेगा। जिसे बाद में आप मॉडीफ़ाई कर सकते हैं।
Step 7: Save and Share Your Album
एक बार जब आप अपना फोटो एल्बम बना लें, तो उसे सेव करना न भूलें!
- सेव करने के लिए, File > Save As पर जाएँ और अपना पसंदीदा फ़ाइल फ़ॉर्मेट चुनें। आप इसे PowerPoint फ़ाइल के रूप में या शेयर करने के लिए PDF के रूप में सेव कर सकते हैं।
- आप अपने एल्बम का स्लाइड शो भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, बस Slideshow टैब पर जाएँ और अपनी फ़ोटोज़ को फ़ुल-स्क्रीन मोड में देखने के लिए From Beginning से चुनें।
Related Articles
MS PowerPoint-Indrotuction | PowerPoint Ribbon Tabs | Slides Introduction | PowerPoint Themes