भारत का National Aquatic Animal गंगा नदी डॉल्फ़िन है, जिसे ‘सुसु‘(Susu), प्लैटनिस्टा गैंगेटिका(Platanista Gangetica) व “Tiger of the Ganges” भी कहा जाता है। यह भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों में से एक है। गंगा डॉल्फ़िन नेपाल, भारत और बांग्लादेश में गंगा, ब्रह्मपुत्र, मेघना और कर्णफुली-संगु नदी में पाई जाती हैं।
राष्ट्रीय जलीय पशु – परिचय
हिन्दू मान्यताओं में में इसका अत्यधिक महत्व है। भारत की पौराणिक कथाओं में Dolphin को माँ गंगा का वाहन माना जाता है। गंगा नदी डॉल्फ़िन दक्षिण एशिया में गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना नदी प्रणाली में पायी जाने वाली एक स्तनपायी प्राणी है। प्रदूषण व रहने के स्थान की कमी होने के कारण यह एक लुप्तप्राय प्रजाति के अंतर्गत आती है। गंगा डॉल्फिन को 1801 में आधिकारिक रूप से स्वीकारा गया।
गंगा नदी डॉल्फिन को विलुप्त होने से बचाने के लिए इसे भारत का राष्ट्रीय जलीय पशु(National Aquatic Animal) घोषित किया गया था। 2009 में राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण (NGRBA) की पहली बैठक में यह घोषणा की गई थी।
National Aquatic Animal Of India – Facts
गंगा नदी डॉल्फिन एक मीठे पानी की प्रजाति है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, गंगा डॉल्फिन गंगा नदी की मूल निवासी हैं। गंगा नदी डॉल्फिन के बारे में कुछ विशेषताओं का वर्णन नीचे किया गया है।
- यह पानी में सांस नहीं ले सकती, क्योंकि यह एक स्तनपायी प्राणी है। सांस लेने के लिए हर 30-40 सेकंड में यह पानी के ऊपर आ जाती है।
- इसकी सबसे बड़ी विशेषता इसकी लंबी थूथन(Snout), जो पानी में इसके मार्गदर्शन व शिकार करने में सहायक होता है।
- इसकी आँखे छोटी होती हैं व कुछ भी देखने में असमर्थ होती हैं।
- इनकी प्रजनन दर कम होती है। यह दो से तीन साल में एक बच्चे को जन्म देती हैं।
- इनका रंग भूरे व काले का मिक्स्चर होता है, जिसके कारण यह गंदे पानी के साथ घुलमिल जाती हैं।
- यह प्रायः छोटे ग्रुप्स में या अकेले पाई जाती हैं व इनका व्यवहार भिन्न भिन्न होता है।
- इनके आहार में नदियों में पाई जाने वाली मछलियाँ होती हैं
- लंबाई में यह 1.5 से 2.5 मीटर(5 से 8 फिट) के बीच होती हैं। जिनमें नर डॉल्फिन मद डॉल्फिन से बड़े होते हैं
- यह असम की राजधानी गुवाहाटी का आधिकारिक पशु(Official Animal) है।
- गंगा डॉल्फिन अभयारण्य (Ganges Dolphin Sanctuary), जिसे विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य(Vikramshila Gangetic Dolphin Sanctuary) भी कहा जाता है, बिहार में है। बिहार में इसे ‘सूंस’(Soons) कहा जाता है।
- गंगा नदी की डॉल्फिन केवल मीठे पानी में पाई जाती है।
- WWF-इंडिया के अनुसार, गंगा नदी डॉल्फिन की आबादी 1800 से कम है।
- डॉल्फ़िन के बच्चे जब पैदा होते हैं तो वे चॉकलेट के समान भूरे रंग के होते हैं और धीरे-धीरे उनका रंग ‘Grey’ रंग में बदल जाता है।
- IUCN Red List ने इसको लुप्तप्राय घोषित किया है।
- इसका शिकार व व्यापार करना प्रतिबंधित है।
- डॉल्फ़िन को सबसे बुद्धिमान प्रजातियों में से एक माना जाता है।
National Aquatic Animals of India – संरक्षण के लिए स्टेप्स
- गंगा नदी डॉल्फिन को बचाने के लिए 2009 में इसे National Ganga River Basin Authority’s (NGRBA) ने इसको भारत के राष्ट्रीय जलीय पशु के रूप में मान्यता दी।
- डॉल्फिन की प्रजातयोन को संरक्षण प्रदान करने के लिए 2021 में Project Dolphin की शुरूआत की गई।
- 2021 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गंगा डॉल्फिन को उत्तर प्रदेश का State aquatic animal घोषित किया।
- Vikramshila Sanctuary made in 1991, in Bihar Bhagalpur district is the only dolphin sanctuary in India.
- उत्तर प्रदेश में डॉल्फ़िन के लिए बनाया जाने वाला हस्तिनापुर अभयारण्य(Hastinapur Sanctuary) प्रस्तावित है।
- WWF-India ने गंगा नदी डॉल्फिन के आवासों को संरक्षण के लिए डॉल्फिन संरक्षण कार्यक्रम(Dolphin Conservation Programme) की शुरूआत की। WWF-India ने भारत के कुछ क्षेत्रों को चुना है
• उत्तर प्रदेश में ऊपरी गंगा नदी (Brijghat to Narora)
• मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चंबल नदी (चंबल वाइल्ड्लाइफ सैंकचुरी के 10 किमी नीचे तक)
• घाघरा और गंडक नदी, उत्तर प्रदेश और बिहार में
• गंगा नदी, वाराणसी से पटना तक
• सोन एवं कोसी नदी बिहार में
• सादिया (अरुणाचल प्रदेश ) से धुबरी (बांग्लादेश) तक ब्रह्मपुत्र नदी
• नैशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (NMCG) के द्वारा 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय गंगा नदी डॉल्फिन दिवस(National Ganga River Dolphin Day) मनाया जाता है।
Currency Symbol of India | National Bird of India | National Emblem of India | National River of India |
National Flag of India | National Song of india | Constitution of India | Calander of India |